भोपाल: बदलते मौमस के मिजाज से लोगों का ठंड से लोगों का हाल बेहाल होता जा रहा है. मध्यप्रदेश में इस समय बढ़ती ठंड पर ब्रेक लगता दिख रहा है, लेकिन क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न कड़ाके की ठंड में मनाया जाएगा. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, तो अभी दो-तीन तक दिन-रात का तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगा. कुछ शहरों में दो से तीन डिग्री तक पारा बढ़ेगा, लेकिन इसके बाद गिरने लगेगा और न्यू ईयर पर तेज ठंड रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती का कहना है कि तीन दिनों तक प्रदेश में रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद तापमान लुढ़कने लगेगा, जिससे ठंड का असर बढ़ जाएगा. हवाओं की दिशा बदलने से मौसम में बदलाव आया है. इससे तीन दिन से पारा दिन रात चढ़ा हुआ है. खरगोन में दिन का तापमान 32 डिग्री और रात का तापमान 14 डिग्री पर पहुंच गया है. भोपाल में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार चल रहा है.
मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि हवा में अचानक आए बदलाव से तापमान में गिरावट आई है. नर्मदापुरम, खंडवा, रतलाम, दमोह, मंडला और उमरिया में भी पारा 30 डिग्री या इससे ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि दिन के साथ रात के तापमान में भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा दमोह, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, बैतूल, भोपाल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन में पारा 10 से 15 डिग्री चल रहा है.
अगले दो दिनों में हल्की बारिश होने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो एक-दो दिन में एक बार फिर हल्के बादल आ सकते हैं. इससे रात का तापमान बढ़ सकता है. तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव 25 दिसंबर तक जारी रहेगा. जबकि राजधानी भोपाल में दिन में ठंड नहीं है. लेकिन अब पारा दिन पर दिन गिरता जा रहा है. शनिवार की तुलना में आज तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक बढ़ती ठंड लोगों के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. रात का तापमान 10.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में इसमें 0.8 डिग्री की गिरावट आई है.
इसे भी पढ़ें – China Covid: 2023 में फिर दिखाई देगा मौत का मंजर, इलाज के लिए तड़प रहे लोग, शवों को मुखाग्नि के लिए जगह नहीं