क्या हार्दिक पटेल कांग्रेस का दामन छोड़ जल्द BJP में शामिल होने वाले है ? वॉट्सऐप पर उनकी नई डीपी तो यही संकेत देती नज़र आ रही है। अब तक कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले हार्दिक पटेल ने भगवा गमछा ओढ़ लिया है। इसके अलावा बायो से भी खुद के कांग्रेस नेता का परिचय हटा दिया है। अब उन्होंने खुद को प्राउड इंडियन, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता और मानवता में यकीन करने वाला शख्स बताया है। इस पूरे परिचय में उन्होंने कांग्रेस का कहीं भी जिक्र नहीं, हालांकि अब भी उन्होंने पाटीदार नेता का अपना परिचय बरकरार रखा है।
हार्दिक पटेल क्यों है नाराज़ ?
उनकी इस नई डीपी से एक बार फिर से ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है की क्या हार्दिक पटेल कांग्रेस का हाथ छोड़ अब भाजपा का साथ पकड़ने जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से वह कांग्रेस में बागी तेवर दिखा रहे हैं। पिछले दिनों तो हार्दिक पटेल ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस के ही नेता नहीं चाहते कि अब मैं पार्टी में रहूं। उन्होंने कहा कि उन्हें गुजरात में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। और तो और उनका कहना ये भी था कि गुजरात में चुनाव करीब हैं, पर कांग्रेस की कोई तैयारी नही हैं, जबकि भाजपा में मजबूत स्थिति में है। उनका कहना था कि कांग्रेसी नेताओं के रवैये की शिकायत उन्होंने राहुल गांधी से भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।