Loudspeaker Controversy: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर छिड़ा घमासान (Loudspeaker Controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने 4 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर हटाने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, जब तक मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर बंद नहीं होते तो उनका आंदोलन जारी रहेगा।
MNS प्रमुख ने लाउडस्पीकर का ज़िक्र किया
राज थाच्क्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाउडस्पीकर को लेकर कहा, “हमने सरकार को मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बंद करने की विनती की थी। हमने कहा था कि अगर चार मार्च के बाद लाउडस्पीकर चलाए गए तो हम लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाएंगे। लेकिन, अब हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ा जा रहा है। मैं पूछता हूं कि आज सुबह अजान करने वाली 135 मस्जिदों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?”
MNS प्रमुख ने कहा कि लाउडस्पीकर कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है, सामाजिक मुद्दा है। इसे अगर धार्मिक रंग दिया जाएगा तो उसी अंदाज से हम भी जवाब देंगे। उन्होंने कहा, “मैं अजान के खिलाफ नहीं हूं लेकिन वो घर में या मस्जिद के अंदर पढ़ी जाए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक लाउडस्पीकर की आवाज 45 से 55 डेसिबल तक होनी चाहिए। ये आवाज घर में चलने वाले ग्राइंडर मिक्सर जितनी होती है। अगर इससे आगे जाएंगे तो कार्रवाई होगी।”
हम शांति चाहते हैं: राज ठाकरे
लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker Controversy) पर बोलते हुए राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा कि वो महाराष्ट्र में शांति चाहते हैं। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा, “मस्जिद ही नहीं अगर मंदिरों के ऊपर भी अवैध लाउडस्पीकर हैं तो आप उसे भी निकालो। अगर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना हो रही है तो आगे क्या होगा ये भी मुझे देखना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सरकार मानेगी ही नहीं तो आदेश का क्या फायदा।”
उन्होंने स्पष्ट रुप से अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर निवेदन की भाषा समझ नहीं आती तो आंदोलन की भाषा अपनाई जाएगी। ये एक दिन का आंदोलन नहीं है। अगर लाउडस्पीकर बंद नहीं होते तो ये आंदोलन जारी रहेगा।
लाउडस्पीकर हटाने की दी थी चेतावनी
आपको बता दें कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया था। इसे ध्यान में रखते हुए मुंबई मं भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए गए हैं। पुलिस ने बताया कि अनचाही घटना से बचाव के लिए कुछ जगहों पर नाकेबंदी की गई है और गाड़ियों की जांच की जा रही है।
(BY: Vanshika Singh)