Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
"जो लोग मुझे पैकेज स्टार कहेंगे उनको चप्पलों से पीटूंगा", मंच से चप्पल

“जो लोग मुझे पैकेज स्टार कहेंगे उनको चप्पलों से पीटूंगा”, मंच से चप्पल दिखाते हुए बोले पवन कल्याण

दक्षिण भारत के फिल्म स्टार और राजनेता पवन कल्याण मंच से गरजते हुए नजर आए। उन्होंने चप्पल दिखाते हुए अपने विरोधियों को धमकी दे डाली। पवन कल्याण जनसेना के प्रमुख है। उन्होंने जगन रेड्डी की पार्टी YSRCP के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि  जो लोग मुझे पैकेज स्टार कहेंगे, उनको मैं चप्पलों से पीटूंगा।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर जनसेना के कार्यकर्ताओं ने YSRCP नेताओं पर पत्थरबाजी की थी। जिसके जवाब में YSRCP ने जनसेना प्रमुख पवन कल्याण को पैकेज स्टार कहते हुए मजाक बनाना शुरू कर दिया।

हाल ही में गुंटूर के मंगलागिरि में एक जनसभा को संबोधित करते हुएद पवन कल्याण ने अपना चप्पल उतर कर हाथ में ले लिया और चप्पल दिखाते हुए कहा कि जो लोग मुझे पैकेज स्टार कह रहे हैं वो सजा भुगतने के लिए तैयार रहें। उनके इस बयान के बाद जनसेना के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। 

जनसेना के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार

बता दें कि विशाखापट्टनम पुलिस ने पवन कल्याण को नोटिस भी दिया था। जिसमें कहा गया था कि उनके समर्थकों ने YSRCP के मंत्री पर हमला किया है। इसमें कार्यकर्ताओं पर ये भी आरोप लगा था कि उन्होंने  पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाया। इस नोटिस के बाद कल्याण को जन वाणी कार्यक्रम आयोजित करने से भी रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार उनपर 31 अक्टूबर तक निषेधाज्ञा लगाई गई है। इसके अलावा प्रशासन ने पवन कल्याण की मीटिंग्स, रोडशो और जनसभाओं पर भी रोक लगा दी है।

वहीं जनसेना के प्रमुख पवन कल्याण ने बताया है कि पुलिस ने पार्टी के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। यही नहीं जो कार्यकर्ता रोक बाद जनवाणी कार्यक्रम की इजाजत मांग रहे थे उनपर धारा 307 लगा दी गई है।

Exit mobile version