महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जांच कर रही है। इसी सिलसिले में रविवार रात को टीम बृजभूषण शरण के गौंडा स्थिति पैतृक निवास विश्नोहरपुर पहुंची हुई थी। पुलिस ने 12 लोगों के बयान दर्ज किए। इनमें सासंद के परिजन, करीबी, सुरक्षाकर्मी का नाम शामिल है। आपको बता दें, महिला पहलवान लगातार बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।।
आपको बता दें, इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इनमें से 125 लोगों के बयान पुलिस पहले ही ले चुकी थी और 12 लोगों के बयान रविवार को दर्ज किए गए थे।
FIR में महिला पहलवान ने क्या कहा था
बीजेपी विधायक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 केस दर्ज हुए है। जिनमें एक केस नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। एक नाबालिग पहलवान ने कई बार बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।एफआईआर में पहलवान ने कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह ने उसे अपने तरफ खींचा और उसके कंधे को जोर से दबाया। फिर जानबूझकर उसके अपना हाथ उसके कंधे से नीचे खिसका लिया। उसके शरीर पर भी हाथ फेरा। फिर नाभी पर हाथ फेरते हुए कहा कि तू मेरे को स्पोर्ट कर मैं तेरे को स्पोर्ट करुंगा, बस मेरे साथ टच में रहना। दूसरी FIR पहलवानोम द्वारा लगाई गई है।