UP: योगी सरकार का बड़ा आदेश, पहली बार शाम को खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या है बड़ी वजह?

योगी सरकार का बड़ा आदेश, पहली बार शाम को खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या बड़ी वजह?

योगी सरकार का बड़ा आदेश, पहली बार शाम को खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या बड़ी वजह?

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने आदेश जारी किया है कि पहली बार प्रदेश में शाम के वक्त स्कूल खोले जाएंगे. सीएम योगी के इस आदेश के बाद से तैयारी करने के लिए पूरा पुलिस महकमा जुट गया है. आइए जानते हैं कि यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा निर्णय क्यों दिया है.

चंद्रयान-3 की लैंडिंग को दिखाने के लिए ऐसा निर्णय

यूपी के सभी प्राचार्यों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि 23 अगस्त यानी बुधवार के दिन प्रदेश के विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को शाम 5.15 से 6.15 सभा कराएं. ऐसा निर्णय भारत के चंद्रयान-3 मिशन को लाइव दिखाने के लिए किया जा रहा है. जिसकी चांद की सतह पर उतरने की टाईमिंग 23 अगस्त शाम 5.27 बजे की है.

अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचा भारत का मिशन चांद

बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान मिशन यानी इसरो द्वारा प्रक्षेपित चंद्रयान मिशन अपने सभी पड़ावों को पार करके अपने मिशन के अंतिम समय में पहुंच गया है. अगर चंद्रयान-3 इस अंतिम पड़ाव को पार कर लेता है, तो भारत अंतरिक्ष अनुसंधान क्षेत्र में एक नया इतिहास चल लेगा. ऐसा करने वाला भारत विश्व का मात्र चौथा देश बन जाएगा. इससे पहले पूर्व सोवियत संघ, अमेरिका और चीन चांद पर अफने स्पेसक्राफ्ट उतार चुके हैं.

चांद के डार्क साइड का करेगा रिसर्च 

गौरतलब है कि 14 जुलाई के दिन दोपहर 2.35 मिनट पर चंद्रयान-3 ने श्री हरिकोटा केंद्र से सफलात पूर्वक उड़ान भरी थी. आगे अगर सबकुछ योजना के अनुसार चलता रहा तो 23 अगस्त के दिन चंद्रयान-3 चांद की सतह पर सफलता पूर्वक लैंडिंग करेगा. ये चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला है, इसको डार्क साइड ऑफ मून कहते हैं. चांद का यह हिस्सा पृथ्वी के सामने नहीं आता है.

Exit mobile version