गुजरात चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने रविवार को एक सभा को संबोधित किया। इस दौरन उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी झूठ पर झूठ बोलते रहते हैं। वह कांग्रेस पर देश को लूटने का आरोप लगाते हैं जबकि वह खुद अमीरों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। पीएम मोदी देश की जनता से झूठे वादे करते हैं और खुद को गरीब करार करते हुए सहानुभूति जुटाते हैं। खड़गे ने आगे कहा कि वह खुद ‘सबसे गरीब और अस्पृश्य’ जाति से आते हैं।
‘आप पूछते हैं 70 में कांग्रेस ने क्या किया’
खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमेशा हमसे एक ही सवाल पूछते हैं कि कांग्रेस ने देश पर 70 साल किया लेकिन उन 70 सालों में क्या किया। अगर हमने 70 साल सालों में कुछ नहीं तो आपको दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं मिलता। आप जैसे लोग बस हमेशा गरीब होने का ही दावा करते रहते हैं।
‘आप झूठों के सरदार हैं’
वहीं मल्लिकार्जुन खड़के ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं भी सबसे गरीब और अस्पृश्य जाति के लोगों में से आता हूं। इसलिए मैं भी गरीब हूं। मोदी लोग कम से कम आपके की चाय तो पीते हैं। मेरी तो लोग चाय भी नहीं पीते और आप कहते हैं कि आप गरीब हैं।
खड़के ने आगे कहा कि पीएम मोदी आपने एक के बाद कितने झूठ बोले हैं। वह खुद झूठों के सरदार है और कहते हैं कि कांग्रेस ने देश को लूट लिया। आप भी तो गरीबों और जनजातियों ती जमीन लूट रहे हैं।