Xiaomi के इस फ्रिज में एक हफ्ते तक खाने को कर सकेंगे स्टोर,जानें कीमत

Xiaomi MIJIA Three door Refrigerator

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया अपना नया रैफ्रिजिरेटर ग्राहक इसे MIJIA थ्री डोर रेफ्रिजिरेट के नाम से जान सकते है। इस फ्रिज की लॉन्चिंग पर कंपनी का कहना है। कि इसे कंपनी ने छोटे परिवारो को खास ध्यान में रखते हुए मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस फ्रिज का इस्तेमाल सिंगल या फिर दो व्यक्ति वाले परिवार के लिए उपयोग में होगा वहीं कंपनी का दावा है, कि आप इस फ्रिज में एक हफ्ते तक खाने को स्टोर कर रख सकते है।आइए जानते है कि कितनी होगी इस फ्रिज की कीमत  

Xiaomi MIJIA Three door Refrigerator  की कीमत

बात करें इस फ्रिज की कीमत की तो बता दें कि चीन में इसकी कीमत 1099 युआन तय कर लॉन्च किया गया है। वहीं भारतीय करंसी के हिसाब से लगभग इसकी कीमत 13,000 रूपये होगी फिलहाल इसे चीन की मार्केट में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi MIJIA Three door Refrigerator स्पेसीफिकेशन

Exit mobile version