Banswara Video Viral: महिला के साथ बर्बरता, पेड़ से बांधकर दी तालिबानी सज़ा

Banswara Video Viral: एक विवाहिता के दोस्त से लिफ्ट लेकर बाइक पर जाना उसके पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने पत्नी को पेड़ से बांधकर जमकर डंडे बरसाए। सात घंटे तक पत्नी को पेड़ से कसकर बांधे रखा। पति के गुस्से की वजह सिर्फ शक था। विवाहिता के दोस्त को भी पेड़ से बांधे रखा और मारपीट की। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।वायरल वीडियो में युवक ने हर सेकंड में एक डंडा मारते हुए युवती पर बेरहमी से कुल 9 डंडे मारे. बाद में युवक की भी जमकर पिटाई की.

शक से हुई वारदात की शुरुआत

वारदात की शुरुआत शक से हुई. दरअसल युवती उसके पुराने परिचित ड्राइवर को साथ लेकर पति की मौसी सास के घर घूमने गई थी. मौसी उस युवक को पहले से जानती थी. मौसी ने युवक को रात में युवती और ड्राइवर युवक को रोके रखा. इसके बाद सुबह दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का अंदेशा जता दिया. बांसवाड़ा SP राजेश कुमार मीणा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर लड़की, वारदात के समय उसके साथ मौजूद युवक और आरोपियों की पहचान कर ली गई है. वहीं घाटोल DSP कैलाशचंद्र बोरीवाल ने बताया कि मामले की शुरुआत 6 दिन पहले हुई.

जब हेरो गांव (ससुराल) हाल पिता के घर मिया का पाड़ला निवासी चंपा उर्फ गट्‌टू कटारा उसके निजी काम से 24 जुलाई को घाटोल कस्बे में गई थी. तभी उसकी मुलाकात गोर्द्धन पड़ौली (निचलापाड़ा) निवासी उसके पुराने मित्र देवीलाल पुत्र शांति मईड़ा से हुई. युवती ने पुलिस को बताया कि वहां पर उसने देवीलाल को उसकी मासी सास के घर मुड़ासेल छोड़ने की बात कही. पेशे से ड्राइवर देवीलाल ने उसे उसकी मासी सास के घर छोड़ा, जहां शक के आधार पर मासी सास ने उसे बंधक बना लिया. बाद में इसकी सूचना उसके पति हेरो निवासी महावीर कटारा को दी. इसके बाद पति और ससुर सहित घर के अन्य लोग उसे क्रूजर जीप में लेकर ससुराल आए. वारदात में मामा ससुर के दो लड़कों के साथ तीन लोग शामिल थे.

Exit mobile version