IIT Madras से बरामद हुआ छात्र का शव, चार महीने में चौथा मामला आया सामने

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कैंपस से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां से एक छात्र का शव उसके हॉस्टल रूम से बरामद हुआ है। पुलिस इस केस को सुसाइड का मामला बता रही है। पुलिस के अनुसार, हॉस्टल रूम में मृत मिला छात्र महाराष्ट्र का रहने वाला था। वो केमिकल इंजीनियरिंग की सेकंड ईयर का छात्र था। इस केस को लेकर पुलिस जांच कर रही है। आपको बता दें, हैरान कर देने वाली बात ये है कि कैंपस में इस साल किसी छात्र की यह चौथी मौत है। इससे पहले तीन छात्र भी आत्महत्या कर चुके हैं। यदि पुलिस इस छात्र की मौत को भी आत्महत्या करार देती है तो इससे कैंपस को लेकर कई सवाल खड़े हो जाएंगे।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version