Sudden Death at Garba: गरबा डांस के बीच 19 साल की सोनम की मौत से पसरा मातम , मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दुर्गा पंडाल में चल रहे गरबा डांस के दौरान खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल गया। दरअसल, 19 वर्षीय सोनम अपने पति के साथ गरबा डांस कर रही थी, तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह मंच पर ही गिर पड़ी। कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव और आसपास के इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।
खुशियों से मातम में बदला माहौल
जानकारी के मुताबिक, भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी निवासी सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर परिसर में माता दुर्गा की प्रतिमा के सामने डांस कर रही थी। शादी के बाद यह पहला मौका था जब दोनों पति-पत्नी दुर्गा पंडाल में गरबा कर रहे थे। संगीत की धुन पर दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे, लेकिन अचानक सोनम जमीन पर गिर पड़ी।
पहले तो दर्शकों और परिजनों को लगा कि यह डांस का हिस्सा है। लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं उठी तो लोग घबरा गए। आनन-फानन में परिजन और अन्य लोग सोनम को उठाकर पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाल ही में हुई थी शादी
सोनम की शादी इसी साल मई महीने में कृष्णपाल से हुई थी। महज चार महीने पहले नई दुल्हन बनी सोनम के अचानक इस तरह दुनिया छोड़ देने से परिवार टूट गया है। शादी के बाद पहली बार साथ में गरबा खेलने का सपना देखते ही देखते बुरे सपने में बदल गया। सोनम की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान और दुखी हैं।
हार्ट अटैक बनी वजह
डॉक्टरों ने बताया कि सोनम की मौत की वजह हार्ट अटैक है। इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत होना बेहद चौंकाने वाली बात है। परिवार और ग्रामीण अब तक यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर महज 19 साल की उम्र में किसी को दिल का दौरा कैसे पड़ सकता है। गांव में इस घटना के बाद गहरा शोक छा गया है।
कम उम्र में हार्ट अटैक के बढ़ते मामले
बीते कुछ सालों में युवाओं और यहां तक कि किशोरों में भी हार्ट अटैक के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। बदलती जीवनशैली, अनियमित खानपान, स्ट्रेस और शारीरिक गतिविधियों की कमी इसके बड़े कारण माने जा रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि त्योहारों या विशेष मौकों पर डांस और अधिक उत्साह से भी हार्ट पर अचानक दबाव बढ़ जाता है, जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ सकता है।
गांव में पसरा मातम
सोनम की मौत से पूरे पलासी गांव में मातम छाया हुआ है। जहां रविवार रात तक लोग माता रानी के भजनों और गरबे की धुन पर झूम रहे थे, वहीं सोमवार सुबह तक घर-घर में सन्नाटा पसरा रहा। परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी इस घटना से सदमे में हैं और हर कोई यही कह रहा है कि किस्मत ने परिवार से उनकी खुशियां छीन लीं।