Sultanpur: पुलिस मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर्स को लगी गोली, हुए गिरफ्तार, अवैध हथियारों सहित मादक पदार्थ बरामद

सुल्तानपुर में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय विपुल कुमार श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि रविवार रात थाना मोतिगरपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा दियरा घाट गोमती नदी पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी पुलिस ने रमन सिंह पुत्र उपेन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर और राहुल धुरिया पुत्र रामलौट निवासी ग्राम जलालपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए।

आरोपियों ने पूछताछ मेें कबूली ये बात

मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ करनें पर आरोपियों ने बताया गाया कि हम दोनों चोरी छिपे अवैध मादक पदार्थ को बेचते हैं। हमारे पास अभी और अवैध मादक पदार्थ है। जिसे हम लोगों ने मोतिगरपुर चौराहे से दियरा बाजार की ओर जाने वाले सड़क पर ग्राम दियरा के पास स्थित घनी झाडियों में अलग-अलग स्थान पर छिपा रखा है। जिसको हम लोग चलकर बरामद करा सकते है। जिसकी बरामदगी के दौरान अपराधियों ने छुपाये हुए असलहों से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिससे कि पुलिस बल हताहत हो जाए और इनकी गिरफ्तारी न कर सके।

खुद को बचाने के लिए पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग की। जिससे आरोपियों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी

अपराधिक इतिहास

HS NO-105A राहुल धुरिया

अपराधिक इतिहास

हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त रमन सिंह

Exit mobile version