Suniel Shetty: बॉलीवुड फिल्मों के न चलने की वजह बताई सुनील शेट्टी ने, बोले- लोग कूड़े के लिए खर्च…

हाल ही में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान सुनील शेट्टी ने उनसे ‘बायकॉट ट्रेंड’ से छुटकारा दिलाने में मदद की गुजारिश की थी। जिसके बाद से ही ये एक्टर चर्चा में आ गया हैं। सुनील शेट्टी 90 के दशक के एक्टर रहे हैं। बता दें आपको हाल ही में सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड फिल्मों की असफलता पर बात की और इसकी वजह भी बताई।

फिल्में करना बंद क्यों कर दिया?

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि दर्शक अब कूड़े के लिए भुगतान नहीं करना चाहते और यही वजह है कि बॉलीवुड इस दौर से गुजर रहा है। सुनील शेट्टी ने बताया कि उनके बच्चे पूछते हैं कि उन्होंने फिल्में करना बंद क्यों कर दिया? इस पर उन्होंने बच्चों को बताया कि उन्होंने काफी गलतियां की हैं और दर्शक अब उस कचरे के लिए भुगतान करने के लिए तैयार नहीं हैं, जो वो दे रहे थे। इस इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने ये भी कहा कि बॉलीवुड को ये भी समझने की जरूरत है कि अर्थशास्त्र कैसे काम करता है। मेकर्स फिल्म को बेहतर बनाने के लिए सेलेब्रिटी की फीस पर बजट के आधे से ज्यादा खर्च करने को तैयार नहीं हैं।

सबसे बड़े अंतर का खुलासा किया

इस बातचीत के दौरान सुनील ने 90 के दशक और वर्तमान हालातों के बीच के सबसे बड़े अंतर का खुलासा किया। सुनील शेट्टी ने कहा कि पहले सितारों को इस तरह से जज नहीं किया जाता था, जैसे कि आज के दौर में किया जाता है। बता दें कि सुनील शेट्टी आखिरी बार वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ में नजर आए। जल्द ही सुनील शेट्टी ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे।

Exit mobile version