आ रही है Sunny Deol की फिल्म ‘ लाहौर 1947’, जानें किस महीने से शुरु हो रही शूटिंग?

सनी देओल लगातार अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं और एक के बाद एक प्रोजेक्ट पूरे कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी कर ली है। अब उनकी आने वाली फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर भी एक अहम अपडेट सामने आया है। फिल्म की शूटिंग से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।

Sunny Deol

Sunny Deol : सनी देओल इन दिनों अपने फिल्मों के शेड्यूल को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बहुचर्चित वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अब वे अपनी अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाहौर 1947’ की तैयारियों में जुटने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल 10 अक्टूबर से इस फिल्म की अगली शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत करेंगे, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।

इस शेड्यूल की अवधि लगभग 12 दिन तय की गई है, जिसमें मुख्य रूप से नए जोड़े गए दृश्यों की शूटिंग की जाएगी। फिल्म की शूटिंग पंजाब की असली लोकेशन्स पर होने की संभावना है और इसके लिए पूरी टीम अभी से तैयारियों में लग चुकी है। बताया जा रहा है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी फिल्म के इन नए सीन्स को और अधिक प्रभावशाली और वास्तविक बनाने के लिए पंजाब की ज़मीन से जुड़ी जगहों पर शूट करेंगे।

‘लाहौर 1947’ का आइडिया कैसे आया?

एक इंटरव्यू में सनी देओल ने फिल्म की शुरुआत को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया, “लाहौर 1947 एक ऐसा विषय है, जिस पर मैं और राजकुमार संतोषी काफी लंबे समय से बातचीत कर रहे थे। हम दोनों इसे एक दिन पर्दे पर लाने की ख्वाहिश रखते थे। ‘गदर’ के बाद हमें लगा कि अब वक्त आ गया है। फिर आमिर खान ने इस प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई और कहा कि वे इसे प्रोड्यूस करना चाहते हैं। इसके बाद सबने इस आइडिया को हरी झंडी दे दी।” सनी ने यह भी कहा कि फिल्म की कहानी भावनात्मक रूप से काफी गहरी है और इसमें किरदारों के बीच का संघर्ष और जुड़ाव काफी तीव्र होगा। “यह एक नाटक (प्ले) पर आधारित है जिसे बड़े पर्दे के लिए रूपांतरित किया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि इसे जल्द से जल्द पूरा कर दर्शकों के सामने लाया जाए।”

यह भी पढ़ें : गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जुड़वा भ्रूण…

फिल्म की कहानी और कलाकार

‘लाहौर 1947’ की कहानी असगर वजाहत के प्रसिद्ध नाटक ‘जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी’ पर आधारित है। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि में रची गई है और इसकी कहानी एक मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लखनऊ से लाहौर जाकर बसता है। उन्हें एक हिंदू परिवार द्वारा छोड़ी गई हवेली दी जाती है। लेकिन हालात उस वक्त मोड़ लेते हैं, जब पता चलता है कि वह हिंदू परिवार अभी भी उस मकान में रह रहा है और वहां से जाने से इनकार कर देता है। फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ-साथ शबाना आज़मी, अली फज़ल और करण देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह स्टारकास्ट और फिल्म का भावनात्मक कथानक मिलकर इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना रहे हैं।

Exit mobile version