The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में अब लोग देख सकेंगे ‘द केरला स्टोरी, SC ने हटाया बैन

CJI ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा कि फिल्म देश में हर जगह रिलीज हो चुकी है. सत्ता का आनुपातिक तरीके से प्रयोग किया जाना चाहिए. आप बोलने की आजादी के मौलिक अधिकार को भावनाओं के सार्वजनिक प्रदर्शन पर निर्भर नहीं कर सकते.

सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि तमाम विवादों से घिरी ‘द केरला स्टोरी’ का पश्चिम बंगाल में रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म पर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए बैन को आज हटा दिया गया है। यानी अब ये फिल्म पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी। इस दौरान सीजेआई ने कहा, “हम पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से फिल्म पर 8 मई को लगाई गई रोक को हटा रहे हैं। इस रोक का कोई पुख्ता आधार नजर नहीं आ रहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को फिल्म की स्क्रीमिंग और फिल्म देखने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स सुनिश्चित करने का भी निर्देश भी दिया।

वहीं इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से ‘द केरला स्टोरी” फिल्म पर बैन लगाने के अपने फैसले को सही ठहराया गया था। सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामें में पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा था कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ फर्जी फैक्ट्स पर बेसड है और इसमें हेट स्पीच है जो सांप्रदायिक भावनाओं को आहट कर सकती है। ये फिल्म समुदायों के बीच नफरत पैदा कर सकती है जिससे राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है। हलफनामे में पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंध के पीछे खुफिया सूचनाओं को आधार बनाया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आज फिल्म पर से बैन हटा दिया है।

बता दें कि द केरला स्टोरी को रिलीज के पहले दिन से ही ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। द केरला स्टोरी ने रणबीर कपूर स्टारर तूझूठी मैं मक्कार का लािफ टाइम कलेक्शन 149.05 करोड़ रुपये को भी पार कर लिया है। रिलीज के 13 दिन बाद फिल्म की कुल कमाई 165.94 करोड़ रुपये हो चुकी है।

Exit mobile version