सूरत : एक तरफा प्यार करना पड़ा भारी, सनकी आशिक ने युवती को उतारा मौत के घाट

सूरत : सूरत में वेलेंटाइन डे से ठीक दो दिन पहले एक तरफा प्यार में युवक ने लड़की का गला रेतकर हत्या कर दी है, यह मामला अब तेजी से तूल पकड़ रहा है जिसपर क्षेत्रीय लोगों के अंदर गुस्सा भरा हुआ है और लोग सड़को पर उतर कर गुजरात सरकार के गृह मंत्री से पद से इस्तीफे की मांग कर रहे है।

बता दें की बीते शनिवार को सूरत में एकतरफा प्यार में सनकी लड़के ने परिजनों के सामने युवती की गला रेत कर हत्या कर दी थी और खुद भी जहर खा लिया था. मृतक युवती ग्रीष्मा वकेरिया की जब अंतिम यात्रा निकली तो बड़ी तादाद में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।

अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर साफ तौर पर गुस्सा दिखा. लोगों ने कहा की, गुजरात में अपराधियों में अब कानून का डर खत्म हो गया है. उनका दावा है कि सूरत में पिछले 13 दिनों में 7 लोगों की हत्या हुई है। चूंकि गुजरात के गृहमंत्री और राज्य बीजेपी अध्यक्ष सी.आर.पाटिल सूरत से ही हैं इसलिए इनके खिलाफ सूरत के वराछा, योगी चौक, सरथाणा समेत अलग अलग इलाके में पोस्टर लगाए गए हैं।

पोस्टरों में लिखा गया है कि भाउ यानी सी.आर.पाटिल के राज में खुद का होम टाउन नहीं संभाल पाने वाले गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा गया है, कि गृहमंत्री के होम टाउन क्राइम सीट ऑफ सूरत में आपका स्वागत हैं।

क्यों और कैसे हुई थी युवती की हत्या

बता दें कि बीते शनिवार को 21 साल की युवती ग्रीष्मा वेकरिया को लोगों के सामने फेनिल गोयाणी नाम के उसे सहपाठी ने पहले बंधक बनाया था और फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी. इससे पहले उसने उसके गले पर चाकू रखकर लड़की के परिजनों को भी डराया-धमकाया था. उस दौरान वहां लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे और उसे किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की।

जब मृतक ग्रीष्मा को बचाने के लिए उसका भाई ध्रुव वेकरिया और उसके चाचा सुभाष भाई आगे बढ़े थे तो सनकी युवक ने उनके ऊपर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।

Exit mobile version