Suryakmar Yadav की Form खराब नहीं है, लोगों की नजर खराब है! Gautam Gambhir ने किया सूर्या को Support

मार्च 2023 की भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज किसी और बात के लिए जानी जाए या ना जानी जाए लेकिन सूर्यकुमार यादव इस सीरीज को जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे और वे खुद भी इसे जानबूझकर नहीं भूलेंगे क्योंकि सफलता के लिए पहले असफलता का मुंह देखना पड़ता है और इस सीरीज के तीनों मैचों में पहली गेंद पर आउट होने की असफलता सूर्यकुमार यादव की आने वाली सफलता की वजह बन सकती है।

देश-विदेश की मीडिया, पत्रकार, क्रिकेट एक्सपर्ट, और तमान लोग सूर्यकुमार यादव पर निशाना साध रहे हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है लेकिन ये सिर्फ सिक्के का एक पहलू है, दूसरे पहलू को देखें तो कई लोग ऐसे भी हैं जो इस बुरे और चुनौतीपूर्ण समय में सूर्या के साथ खड़े हैं और उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं।

ऐसे ही लोगों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है दि लिजेंड पूर्व भारतीय खिलाड़ी गैतम गंभीर का, गौतम का मानना है कि भले ही सूर्यकुमार तीनों  मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए हों लेकिन इससे उनका फॉर्म पता नहीं चलता, उनका फॉर्म तो तब पता चलता जब वे पिच पर कम से कम 30-35 गेंदें खेलते।

गौतम ने कहा कि मेरे करियर में भी कई बार ऐसा हुआ है लेकिन अगर मैं पिच पर ज्यादा वक्त बिता ही ना पाऊं तो उससे मेरी फॉर्म का पचा चल ही नहीं सकता।

गौतम गंभीर के सहयोग से सूर्या को काफी हिम्मत मिली होगी। क्योंकि वे कोई आम खिलाड़ी नहीं बल्कि बेहद कम समय में टी20 क्रिकेट की बुलंदियों पर पहुंचने वाले सूर्यकुमार यादव हैं जो आज नहीं तो कल वनडे क्रिकेट में भी भारत को मैच जिताऊ पारी खेलकर जरूर जिता सकते हैं।

सचिन और कुंबले के करियर में भी आया था ये बुरा वक्त –

वनडे की तीन पारियों में लागातार गोल्डन डक होने वाले सूर्यकुमार अकेले नहीं हैं बल्कि पहले भी कई भारतीय खिलाड़ियों के करियर में ऐसा हो चुका है। सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।

Photo: BCCI(twitter)

उनसे पहले लिस्ट में 5 भारतीय खिलाड़ी हैं, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

क्या विश्व कप की स्कवॉड में नहीं होंगे सूर्या –

इस साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में वनडे विश्व कप खेला जाएगा सूर्यकुमार यादव भी भारतीय टीम के लिए प्रबल दावेदार हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका बल्ला अभी तक पूरी तरह खामोश रहा है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक पर आउट होना उनके टीम में सेलेक्शन को भी प्रभावित कर सकता है।

Exit mobile version