कम कीमत में SUV कार, रेंज रोवर से कम नहीं, जानें कीमत और खूबियां

Maruti BREZZA in India

मारुती कंपनी की मार्केट में शानदार कारों में एक BREZZA की मार्केट में अधिक डिमांड देखने को मिलती है। कम कीमत में अट्रैक्टिव लुक और शानदार कलर ऑप्शन्स के साथ इस कार को मार्केट में लाया गया है। मार्केट में मिडल क्लास फैमिली के लिए शानदार ऑप्शन माना जाता है। आज हम आपसे इस कार के बारें में विस्तार से बात करने जा रहें है। आइए जानते है।

Maruti BREZZA Price In Hindi

इस कार की कीमत में हमने पहले भी कम कीमत का जिक्र किया है। अगर आप भी कार खरीदी  का प्लान कर रहे है तो आपको बता दें की मार्केट से ग्राहक इस कार को 8.19 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में खरीदी कर सकते है। इसी के साथ 14.04 लाख रुपये इसके टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत होने वाली है। इस कार में कंपनी ने तीन डुअल टोन कलर मिलते हैं।

Maruti BREZZA Specifications In Hindi

Exit mobile version