SUV FRONX: इंतजार हुआ ख्तम लॉन्च हुई Maruti Suzuki Fronx Suv Car, जानें कीमत और फीचर्स

MARUTI  SUZUKI SUV FRONX LAUNCHED IN INDIA

MARUTI   की इस कार का लोगों काफी लंबे समय से इंतजार था। आखिरकार कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहें है Maruti  की SUV Fronx की अगर आप भी इस कार का काफी समय से इंतजार कर रहे है तो ये जानकारी आपके लिए

MARUTI SUZUKI SUV FRONX PRICE IN HINDI

भारतीय बाजार में इस कार को 7.46 लाख रुपए एक्स शोरूम से 13.13 लाख रुपए एक्स शो- रूम कीमत में उतारा गया है। बाजार में इस कार की टक्कर काफी कंपनियों के बीच होने वाली है। Renault Kiger, Nissan Magnite, Hyundai Venue, Mahindra XUV300 और Kia Sonet कार से इसकी सीधी टक्कर होने वाली है। कंपनी इस कार के तीन मॉडल वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं फिलहाल इसका टॉप म़ॉडल वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा बता दें मात्र 11 हजार रूपये देकर इस कार को ग्राहक बुक करवा सकते है। अब तक कंपनी ने इस कार की 20 हजार से ज्यादा बुकिंग ले चुकी है। आप भी इस कार को इस कीमत में बुक करवा सकते है। बता दें ग्राहक को 9 कलर ऑप्शन के साथ कार खरीदी करने का मौका मिलेगा नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, ग्रेंडीयर ग्रे, अर्थ एन ब्राउन, अर्थएन ब्राउन प्लस ब्लूइश ब्लैक, ओपूलेंट रेड ओपूलेंट रेड प्लस ब्लूइश ब्लैक, स्प्लेंडेड सिल्वर , स्प्लेंडेड सिल्वर प्लस ब्लूइश ब्लैक

MARUTI SUZUKI SUV FRONX SPECIFICATIONS IN HINDI

Exit mobile version