Swami Chaitanyananda Arrest: दिल्ली पुलिस ने 32 लड़कियों के यौन शोषण और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी स्वयंभू स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को शनिवार देर रात आगरा से गिरफ्तार कर लिया। पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा यह आरोपी बाबा तीन दिनों से आगरा के ताजगंज इलाके में छिपा बैठा था। उसे तड़के 3:30 बजे एक लो बजट होटल ‘द फर्स्ट’ के कमरा नंबर 101 से पकड़ा गया। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई तब हुई जब शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया था। चैतन्यानंद पर दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की छात्राओं के यौन उत्पीड़न और संस्थान की करोड़ों की संपत्ति हड़पने के भी गंभीर आरोप हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे तुरंत दिल्ली ले गई।
सस्ते होटल में छिपा था ‘स्वामी पार्थसारथी’
दिल्ली से आए दो पुलिसकर्मियों ने बेहद नाटकीय ढंग से आरोपी को गिरफ्तार किया। होटल के रिकॉर्ड के अनुसार, Swami Chaitanyananda शनिवार शाम करीब 4 बजे एक परिचित के साथ होटल में आया था और उसने ‘स्वामी पार्थसारथी’ के नाम से कमरा लिया था। होटल ‘द फर्स्ट’ के रिसेप्शन पर काम करने वाले भरत ने बताया कि बाबा ने अपनी आईडी दिखाई थी और वह कमरा नंबर 101 में ठहरा था। रात में उसने सिर्फ रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया था और उससे कोई मिलने नहीं आया था।
रविवार तड़के करीब 3:30 बजे, दिल्ली पुलिस के दो सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मी होटल पहुंचे। उन्होंने होटल रजिस्टर की जांच की और सीधे चैतन्यानंद के कमरे में गए। लगभग 15 मिनट की पूछताछ के बाद, वे स्वामी को गिरफ्तार कर नीचे लाए और तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था आरोपी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, Swami Chaitanyananda पिछले कई दिनों से आगरा में था और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। दिल्ली पुलिस को चार दिन पहले उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में मिली थी, तभी से पुलिस अलर्ट पर थी। उसने जानबूझकर ताजगंज जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में एक सस्ते और लो बजट होटल को अपना ठिकाना बनाया था, ताकि वह पुलिस की नजरों से बच सके। हैरानी की बात यह है कि इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी की सूचना आगरा पुलिस को भी नहीं थी, और दिल्ली पुलिस ने पूरी कार्रवाई को अत्यंत गोपनीयता के साथ अंजाम दिया।
यौन शोषण और वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप
Swami Chaitanyananda सरस्वती पर छात्राओं ने कई भयावह आरोप लगाए हैं। लड़कियों ने शिकायत की है कि आरोपी उनके बाथरूम में कैमरे लगाकर लाइव टेलीकास्ट अपने मोबाइल पर देखता था। साथ ही, वह छात्राओं को विदेश घुमाने के नाम पर बहलाता-फुसलाता था। 2016 में पहली बार एक छात्रा ने पुलिस को शिकायत की थी कि आरोपी उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था और मना करने पर उसका भविष्य खराब करने की धमकी देता था। यौन उत्पीड़न के अलावा, बाबा पर प्रतिष्ठित श्रृंगेरी शारदा पीठम और उसकी शैक्षणिक शाखा श्री शारदा भारतीय प्रबंधन अनुसंधान संस्थान के धन के गबन का भी गंभीर आरोप है।