Swara Bhasker Highlights: स्वरा भास्कर ने कहा, अगर ऐश्वर्या राय को ये सहना पड़ा, तो मुझे भी परवाह नहीं

स्वरा भास्कर ने पोस्ट-प्रेग्नेंसी बॉडी शेमिंग पर बात की और ऐश्वर्या राय का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मां बनने के बाद हमेशा आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। स्वरा ने ये भी बताया कि हर महिला को अपनी शर्तों पर जीने का पूरा हक होना चाहिए।

Swara Bhasker

Swara Bhasker Highlights: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हमेशा अपनी बेबाक बातों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी बात शेयर की जो हर मां के दिल को छू जाएगी। उन्होंने बताया कि मां बनने के बाद महिलाओं को अपने शरीर को लेकर कैसी-कैसी बातें सुननी पड़ती हैं।

स्वरा ने किया ऐश्वर्या राय का जिक्र

स्वरा ने ऐश्वर्या राय बच्चन का जिक्र करते हुए कहा कि जब उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ था, तब लोगों ने ऐश्वर्या को सिर्फ इस बात पर ट्रोल किया था कि उन्होंने वजन घटाने में समय लिया। लेकिन ऐश्वर्या ने बड़े शांत अंदाज़ में जवाब दिया था,मैं बस अपने बच्चे के साथ अपनी जिंदगी जी रही हूं। यह मेरी असली जिंदगी है।

स्वरा का बेबाक अंदाज

स्वरा ने ये किस्सा शेयर करते हुए कहा, अगर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को ये सब झेलना पड़ा तो मैं कौन हूं?उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि महिलाओं को हमेशा अपने हिसाब से जीने का हक़ होना चाहिए, खासकर मां बनने के बाद।

मां बनने पर समाज की बेवजह जजमेंट

स्वरा ने बताया कि चाहे कोई मां जल्दी फिट हो जाए या धीरे-धीरे, लोगों की बातें बंद नहीं होतीं। मदरहुड हर महिला के लिए अलग होता है, स्वरा ने कहा। किसी को ये तय करने का हक नहीं कि एक मां को अपनी जिंदगी कैसे जीनी चाहिए।

फिल्मों में वापसी के लिए तैयार स्वरा

काम की बात करें तो स्वरा आखिरी बार 2022 में आई फिल्म Mimamsa में नजर आई थीं। अब वो अपनी नई फिल्म Mrs. Falani से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।

स्वरा की बातों ने क्या सिखाया

स्वरा की बात से ये साफ है कि हर मां की जर्नी खास होती है और उसे अपनी शर्तों पर जीने का पूरा हक है। मां बनना एक खूबसूरत एहसास है।और इसके लिए किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं होती है।

Exit mobile version