Bareilly incident: सहेली के प्यार में बच्चों की माँ ने उठाया खौफनाक कदम, बरेली की दिल दहला देने वाली कहानी

बरेली: समलैंगिक रिश्ते को लेकर समाज और परिवार के विरोध का सामना कर रही स्वाती ने आत्महत्या कर ली। शादीशुदा स्वाती ने अपनी सहेली संग मंदिर में विवाह किया था, लेकिन बढ़ते तनाव के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

Bareilly

Bareilly incident: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक प्रेम कहानी समाज के विरोध का शिकार हो गई। यहां दो सहेलियों ने एक-दूसरे से प्यार किया और शादी तक कर ली, लेकिन इस रिश्ते को समाज और परिवार ने स्वीकार नहीं किया। विरोध और तनाव के चलते स्वाती नामक युवती ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। घटना बरेली के थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बंजरिया की है, जहां स्वाती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्वाती पहले से शादीशुदा थी और उसकी एक 8 साल की बेटी भी थी। पति और मायकेवालों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने प्रेम के लिए समाज से लड़ रही थी। अंततः उसने जिंदगी खत्म कर ली।

परिवार और समाज के विरोध में उलझी प्रेम कहानी

Bareilly पुलिस के अनुसार, स्वाती की शादी 9 साल पहले राजकुमार सिंह से हुई थी। कुछ समय पहले गांव की एक युवती उसके पास सिलाई सीखने आती थी। दोनों में दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। स्वाती इस कदर अपनी सहेली के प्रेम में डूब गई कि उसने घर का काम करना भी छोड़ दिया। वह दिन-रात अपनी सहेली के साथ रहना चाहती थी, जिससे पति और परिवार के लोग नाराज थे। बेटी भी मां को समझाने की कोशिश करती थी, लेकिन स्वाती उसे पीटने लगती थी।

पहले भी कर चुकी थी आत्महत्या की कोशिश

स्वाती की सहेली से बढ़ती नजदीकियां समाज और परिवार के लिए असहज थीं। उसने अपने पति पर दूसरी शादी करने का दबाव डाला और खुद सहेली के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगी। मायकेवालों ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन स्वाती टस से मस नहीं हुई। इससे पहले भी वह छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकी थी, लेकिन तब उसे बचा लिया गया था।

Bareilly पुलिस ने चार लोगों पर दर्ज किया केस

Bareilly पुलिस के अनुसार, स्वाती और उसकी प्रेमिका ने एक मंदिर में शादी कर ली थी, लेकिन यह रिश्ता समाज के लिए अस्वीकार्य था। समाज और परिवार के लगातार विरोध के कारण स्वाती तनाव में थी और अंततः उसने अपनी जान दे दी। पति की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

यहां पढ़ें: Haryana jet crash: हरियाणा में सेना का फाइटर जेट क्रैश, दूर तक बिखरे टुकड़े, वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

Exit mobile version