T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया झटका, 20 रनों से जीता रोमाचक मुकाबला, जॉस बटलर रहे मैच के हीरो

T20 विश्व कप 2022 में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, इसी क्रम में 1 नवंबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच ब्रिस्बेन में मैच खेला गया जिसमें इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के 20 रनों ले पटखनी दी। इंग्लैंड के जॉस बटलर को इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंगलैंड की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए जिसमें जॉस बटलर ने 47 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली, इसके अलावा एलेक्स हेल्स ने 52 और लियम लिविंग्सटन ने 20 रनो से शिरकत की। पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में लॉकी फॉर्गयूसन ने 2 विकेट लिए, इसके अलावा टिम साउदी, सोढी और मिचेल सेंटनर को 1-1 विकेट मिला।

Image- Cricket England( Twitter)

180 रनों के बड़े स्कोर की पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम बीच रास्ते में ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरूआत की फिन एलेन और डिवॉन कॉन्वे ने। फिन 16 ओर कॉन्वे 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद केन विलियमसन और ग्लैन फिलिप्स ने पारी को संभाला। कप्तान केन ने 40 और ग्लैन फिलिप्स ने 36 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली मगर टीम को जीत ना दिला सके। जैसे तैसे संघर्ष करके न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 159 रनों तक पहुंच पाई लेकिन मैच को जीतकर 2 पाइन्ट अपने खाते में जमा नहीं करवा पाई। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में सैम करन और क्रिस वोक्स ने 2-2 विकेट लिए इसके अलावा मार्क वु़ड और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया।

क्या है पाइंट्स टेबल का हाल
हार के बावजूद सुपर 12 के ग्रुप 1 के पाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर न्यूजीलैंड की टीम बनी हुई है, नंबर 2 पर इंग्लैंड की टीम, नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया, नंबर 4 पर श्रीलंका, नंबर 5 पर आयरलैंड और नंबर 6 पर अफगानिस्तान की टीम है।

Exit mobile version