T20 World Cup 2024: अमेरिका का न्यूयॉर्क बनेगा Team India की जीत का गवाह, पाकिस्तान को शिकस्त देकर भारत रचेगा इतिहास!

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का मुकाबला खेला जाएगा। आयरलैंड पर अपनी शानदार जीत के बाद इस टूर्नामेंट में आगाज करने वाली

नई दिल्ली: बस कुछ देर बाद ही क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी राइवलरी मानें जाने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) का मुकाबला खेला जाएगा। आयरलैंड पर अपनी शानदार जीत के बाद इस टूर्नामेंट में आगाज करने वाली भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है, पाकिस्तान को एक बार फिर से धूल चटाने के लिए। टीम इंडिया की जीत का गवाह इस बार अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर बनने वाला है। न्यूयॉर्क के स्टेडियम में आज रात 8 बजे इस मुकाबले को शुरू किया जाएगा।

जहां एक तरफ शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है, तो वहीं यूएसए से मिली हार के बाद पाकिस्तान का मनोबल पूरी तरह से गिरा हुआ है, लेकिन टीम इंडिया क्रिकेट के इतिहास के अपने पुराने दुश्मन को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। भले ही पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा हो, लेकिन इस टीम ऐसे-ऐसे खिलाड़ी मौजूद है, जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। जहां टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने मैदान में उतरेगी, तो वहीं पाकिस्तान अपनी साख बचाने और इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में परफॉर्म करेगी।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने चारो मुकाबले न्यूयॉर्क में ही खेलेगी। वहीं दोनों टीमों के आंकड़ों को लेकर बात करें तो, भारतीय टीम का टी20 विश्व कप रिकॉर्ड पाकिस्तान से कई गुना बेहतर रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अब तक 12 मैचों में से टीम इंडिया ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन बार ही इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को हरा पाई है। दोनों के बीच हुए एक टाई मुकाबले में टीम इंडिया ने बॉलआउट के जरिए मैच जीता था। इसके मुताबिक, भारत ने 12 मुकाबलों में पाकिस्तान को 9 बार शिकस्त दी है।

ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: Australia ने इंग्लैंड को हराकर बनाया इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर, साथ ही कायम किया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भी भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को एक बार शिकस्त दे चुका है। इन आंकड़ों को देखते हुए पाकिस्तान का भारतीय टीम को हराना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। क्या एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचने वाला है। क्या इस बार अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर भारत की जीत का गवाह बनने वाला है। जानेंगें बस कुछ ही देर बाद।

Exit mobile version