Krushna Abhishek पर चुटकी लेते हुए कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा, बस B- C ग्रेड फिल्में ही करो

नई दिल्ली: लोगों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर करने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर से टेलीविजन पर दिखाई देने वाले हैं। जी हां ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का लेटेस्ट प्रोमो आउट हो चुका है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/ChlyixhDq53/?utm_source=ig_web_copy_link

लेकिन इस बार इस शो में दर्शकों का चहीता किरदार यानि सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) नहीं दिखेंगे। कृष्णा अभिषेक इस नए सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। शो के इस पॉपुलर हास्य कलाकार को नए सीजन में न देख पाने की ख़बर सुनकर उनके सभी फैंस काफी हेरत में हैं।

कृष्णा अभिषेक ने बताया शो में काम न करने का कारण

हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने नए सीजन का हिस्सा न होने को लेकर बताया था, कि ‘द कपिल शर्मा शो’ नहीं कर रहा हूं। ‘मेरा एग्रीमेंट ईशु है।’ वहीं इस बीच ये भी ख़बर उड़ रही है कि कृष्णा और इस शो के मेकर्स के बीच पैसों को लेकर बात नहीं बन पा रही है, जिसके चलते कॉमेडियन ने इस शो में फिलहाल काम करने को लेकर मना किया है।

इन सब के बीच कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने कृष्णा अभिषेक पर चुटकी लेते हुए तंज कसा है, जिसमें उन्होंने एक वीडियो क्लिप के जरिए कहा, “सुना है कि कृष्णा कपिल शर्मा शो से एग्जिट करने वाले हैं। क्यों करते हैं ऐसा सब लोग। कपिल शर्मा शो अच्छा चल रहा है, आपको अच्छा काम मिल रहा है, पैसे भी आपको बाहर से अच्छे मिल रहे हैं, क्या करोगे बाहर जाकर, वही छोटे-मोटे सीरियल, इधर-उधर की B-C ग्रेड की फिल्में।”

Click Here https://www.instagram.com/p/ChrDlcSM0z_/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होंने बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “क्या हो जाता है इन लोगों को। कपिल शर्मा शो ने मंच दिया, नाम दिया, पैसा दिया है, कौन उसके शो को छोड़ने का फैसला लेता है। जो भी कलाकार उनके शो को छोड़ने का फैसला लेते हैं, इससे कपिल शर्मा को कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उनका शो दिनों-दिन आगे बढ़ रहा है।”

बताते चलें कि 10 सितंबर से ये शो शनिवार और रविवार को रात 9:30 से सोनी टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा। इस नए सीजन में कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, और चंद्र प्रभाकर नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा कुछ नए किरदार भी इस शो में हास्य अभिनय करते दिखेंगे, जिनमें मस्की श्रीकांत, गौरव दुबे, सिद्धार्थ सागर, इश्तियाक और सृष्टि रोडे जैसे कलाकार शामिल हैं।

Exit mobile version