Tamil Nadu: इस मंदिर के सामने फीकी पड़ रही ताजमहल की चमक, जा रहे हैं सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक, जानें क्यों है खास

नई दिल्ली: ताजमहल अब विदेशी सैलानियों को लुभाने में फिसलता जा रहा है. पर्यटन मंत्री द्वारा जारी भारतीय पर्यटन आंकड़ों 2022 के अनुसार, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में वर्गित तमिलनाडु (Tamil Nadu) शहर, मामल्लपुरम (Mamallapuram) ने विदेशी आगंतुकों (Tourist) की संख्या में ताजमहल को पछाड़ दिया है.

आगरा का ताजमहल दूसरे स्थान पर

रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 में चेन्नई से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित मामल्लपुरम (Mamallapuram) में 1,44,984 विदेशी पर्यटक आए थे. बाहरी लोगों की संख्या का 45.50 प्रतिशत 10 सबसे प्रसिद्ध और केंद्रीय रूप से देखे जाने वाले स्मारकों में पाया गया था. जबकि आगरा में ताजमहल ने 38,922 विदेशी टूरिस्ट्स (Tourists) के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया, जो ऐसे कुल टूरिस्ट्स का 12.21 प्रतिशत है.

टॉप 10 स्मारकों में से 6 तमिलनाडु में ही हैं

आपको बता दें कि, सेंट्रल लिस्ट में टॉप 10 स्मारकों में से 6 तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हैं, जो चेंगलपट्टू ज़िले के गाँव सालुवानकुप्पम में बाघ के सिर वाले, रॉक-कट मंदिर और दो अन्य स्मारक हैं, गिंगी जिले के पास गिंगी किला, कन्याकुमारी जिले के पास वट्टाकोट्टई किला, थिरुमयम किला, रॉक-कट जैन मंदिर और सिट्टानवासल में पुदुक्कोट्टई जिला.

लिस्ट में यह भी नाम शामिल हैं

जानकारी के अनुसार, आकड़ों के हिसाब से 13,598 विदेशी आगंतुकों के साथ आगरा का किला (उत्तर प्रदेश), 8,456 आगंतुकों के साथ कुतुब मीनार (दिल्ली) और 5,579 आगंतुकों के साथ लाल किला (दिल्ली) सूची में कुछ अन्य स्मारक हैं.

इसे भी पढ़ें – Dussehra 2022: विजयदशमी पर इस पक्षी के दर्शन से पूर्ण होगी सभी मनोकामनाएं, सुख-समृद्धि का होगा वास, जानिए क्या है वजह

Exit mobile version