Tata Motors Honours World Champion Daughters: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में 52 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इस जीत ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। मैदान पर दिखाए गए इन बेटियों के जज़्बे, हिम्मत और जुनून ने करोड़ों भारतीयों को प्रेरित किया है। अब इन विश्व विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में टाटा मोटर्स ने एक खास तोहफा देने का फैसला किया है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि हाल ही में विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नई टाटा सिएरा एसयूवी का पहला बैच भेंट किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि टीम की प्रत्येक सदस्य को सिएरा का टॉप-एंड वेरिएंट दिया जाएगा। टाटा मोटर्स ने इस पहल को महिला खिलाड़ियों के धैर्य, साहस और समर्पण को सलाम बताते हुए सम्मानित करने का एक प्रतीक बताया है।
विश्व विजेताओं को टाटा सिएरा मिलेगी
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एमडी और सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा, “भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनकी जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। हमें गर्व है कि हम इन विश्व विजेताओं को टाटा सिएरा जैसी प्रतिष्ठित एसयूवी भेंट कर रहे हैं।”
कब लांच होगी नई टाटा सिएरा
नई टाटा सिएरा को कंपनी 25 नवंबर को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने जा रही है। यह एसयूवी आधुनिक डिजाइन और मजबूत बॉडी का एक शानदार मेल है। इसमें लेवल 2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, और एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा सिएरा की कीमत 13.50 लाख रुपये से 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा थार, एमजी हेक्टर और अन्य दमदार एसयूवी से होगा।
कंपनी का कहना है कि टाटा सिएरा सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि भारतीय आत्मविश्वास और ताकत का प्रतीक है। जिस तरह महिला क्रिकेट टीम ने अपने हौसले और मेहनत से इतिहास रचा, उसी तरह टाटा सिएरा भी नए दौर में भारतीय इंजीनियरिंग की पहचान बनेगी।







