
अब निवेशक दोनों कंपनियों में अलग-अलग निवेश कर सकते हैं
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयर NSE पर ₹335 प्रति शेयर और BSE पर ₹330.25 प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुए। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के शेयरों की लिस्टिंग 1 अक्टूबर से प्रभावी, टाटा मोटर्स के विभाजन के बाद हुए है।
नवरात्रि से दिवाली तक के त्योहारी सीज़न में टाटा मोटर्स ने 1 लाख से अधिक गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले 33% की बढ़ोतरी है। Nexon SUV की बिक्री में 73% की बढ़ोतरी , Punch SUV में 29% की बढ़ोतरी और इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री में 37% की बढ़ोतरी। SUV और EV की मजबूत मांग कंपनी की घरेलू पकड़ को और मजबूत कर रही है।कमर्शियल व्हीकल यूनिट की प्रीमियम लिस्टिंग बाज़ार के भरोसे को दिखाती है।
बिक्री में बढ़ोतरी के बावजूद, टाटा मोटर्स का पैसेंजर व्हीकल (PV) स्टॉक इस साल 12% नीचे है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह शेयर इस समय अंडरवैल्यूड (कम कीमत वाला) हो सकता है और निवेश के लिए आकर्षक विकल्प बन सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबरों के मुताबिक, टाटा मोटर्स के 125cc सस्ती बाइक लॉन्च करने की बात कही जा रही थी, लेकिन कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये दावे गलत हैं।
टाटा मोटर्स ने कहा कि वह टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं रखती। टाटा मोटर्स फिलहाल अपनी इलेक्ट्रिक और एसयूवी कारों पर ध्यान दे रही है।
कंपनी का लक्ष्य अगले दो साल में भारत में EV मार्केट का सबसे बड़ा खिलाड़ी बनने का है।