Tata Nexon Breaks Sales Record:सितंबर 2025 टाटा मोटर्स के लिए खास साबित हुआ। कंपनी ने इस महीने घरेलू बाजार में 59,667 और कुल मिलाकर 60,907 गाड़ियां बेचकर 47% की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की। इस उछाल के पीछे त्योहारों के मौसम की मजबूत मांग और GST 2.0 लागू होने से आई रफ्तार अहम रही।
नेक्सन का नया रिकॉर्ड
टाटा की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन ने अकेले 22,500 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर एक नया मासिक रिकॉर्ड बनाया। यह टाटा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया। इसकी बड़ी सफलता का राज है इसके अलग-अलग इंजन विकल्प – पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक। हर ग्राहक को अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से एक विकल्प मिल जाता है।
तिमाही नतीजे भी शानदार
सितंबर 2025 तक दूसरी वित्तीय तिमाही (Q2 FY26) में भी टाटा मोटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कंपनी ने कुल 1,44,397 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 10% ज्यादा है। घरेलू बिक्री में 8% की बढ़त दर्ज हुई, जबकि निर्यात में 411% की ऐतिहासिक उछाल आई। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी 59% बढ़कर 24,855 यूनिट्स तक पहुंच गई। कुल बिक्री में EV का हिस्सा अब 17% हो चुका है।
नेक्सन के इंजन विकल्प
पेट्रोल : 1.2 लीटर Revotron टर्बो इंजन, 120 बीएचपी पावर के साथ। 5MT, 6MT, 6AMT और 7DCA ट्रांसमिशन में उपलब्ध।
डीजल : 1.5 लीटर Revotorq इंजन, 115 बीएचपी पावर और 260Nm टॉर्क। यह 6MT और 6AMT गियरबॉक्स में आता है।
CNG : 1.2 लीटर इंजन, 100 बीएचपी पावर और 170Nm टॉर्क, 6MT गियरबॉक्स के साथ।
इलेक्ट्रिक (नेक्सन.ev) : 30kWh और 45kWh बैटरी विकल्प। बड़ी बैटरी वाला मॉडल ARAI के हिसाब से 489 किमी और असली हालात में करीब 350 किमी रेंज देता है।
न चारों वेरिएंट्स की वजह से नेक्सन भारत की गिनी-चुनी कारों में शामिल है, जो एक ही मॉडल नाम के तहत पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक, सभी विकल्प उपलब्ध कराती है।
टाटा के लिए नेक्सन की अहमियत
टाटा नेक्सन की कीमत ग्राहक-हित में रखी गई है और इसके इंजन विकल्प हर बजट को कवर करते हैं। यही वजह है कि यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे आगे है। कंपनी के पैसेंजर व्हीकल कारोबार की रीढ़ अब नेक्सन बन चुकी है। सितंबर 2025 में दर्ज हुआ बिक्री रिकॉर्ड साफ दिखाता है कि टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत कर रही है।