TATA: जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नज़र आएगी टाटा की PUNCH इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत के साथ खूबियों की जानकारी

TATA की कारों को लेकर के लोगों में एक अलग ही क्रेज दिखाई देता है। इसी कड़ी में शानदार कार TATA PUNCH इस समय मार्केट में मौजूद है। अब कंपनी जल्द ही इसके  ईवी वेरिएंट को मार्केट में लाने की तैयारियां कर रही है। लोग भी इस इलेक्ट्रिक वेरिएंट कार का इंतजार कर रहें है।

TATA PUNCH EV LAUNCHING IN INDIA

TATA की कारों को लेकर के लोगों में एक अलग ही क्रेज दिखाई देता है। इसी कड़ी में शानदार कार TATA PUNCH इस समय मार्केट में मौजूद है। अब कंपनी जल्द ही इसके  ईवी वेरिएंट को मार्केट में लाने की तैयारियां कर रही है। लोग भी इस इलेक्ट्रिक वेरिएंट कार का इंतजार कर रहें है। आइए जानते है इसकी कीमत और अन्य जानकारी के बारें में

TATA PUNCH EV PRICE IN HINDI

फिलहाल कंपनी ने इसे टेस्टिंग के लिए बाजार में पेश किया है। वहीं टेस्टिंग के दौरान इस कार को बाजार में स्पॉट कर लिया गया  जिसके बाद से इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बात करें इसकी कीमत की तो मिली जानकारी के अनुसार इस कार को भारतीय बाजार में 12 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के अंदर पेश किया जाने वाला है। जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में कंपनी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

एक बार चार्ज पर देगी इतनी रेंज

इस कार को एक बार चार्ज करने पर  350 किमी तक चलाया जा सकता है। इसी के साथ इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन और ऑटो एसी का फीचर ग्राहक को मिलने वाला है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कार के अंदर कंपनी दो बैटरी पैक को पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग तारीख पर से ऑफिशीयली पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन इसे लेकर के काफी चर्चा इस समय बाजार में हो रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी इसे दिसंबर 2023 तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

बता दें ये कार MINI SUV कार के रूप में मार्केट में लाई जा रही है। icro SUV कार है। नए वर्जन में यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर होगी। फिलहाल मार्केट में मौजूद टाटा पंच में 1199 cc का इंजन मिलता है। यह पेट्रोल इंजन 86.63 Bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार 20.09 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम है। अगर आप भी इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो कुछ समय का इंतजार आपको और करना होगा जिसके बाद इसे मार्केट में लॉन्च कर बिक्री के लिए पेश कर दिया जाएगा

सुरक्षा के लिहाज से इस कार में चारो व्हील के अंदर डिस्क ब्रेक पेश करने की जानकारी सामने आ रही है। कुछेक इंटिरीयर में भी कंपनी ने बदलाव पेश किए है। फिलहाल इसे टेस्टिंग के लिए देखा जा चुका है। आगामी कार में कंपनी नया रोटरी डायल और इलेक्ट्रिोनिक पार्किंग ब्रेक भी पेश करने वाली है।

Exit mobile version