TATA TIAGO EV: दमदार बैटरी पैक के साथ मार्केट में लॉन्च, TIAGO EV कार, किफायती होंगे कार के दाम

TATA TIAGO EV LAUNCH IN HINDI

पावरफुल इंजन के लिए प्रसिद्ध TATA कंपनी ने अपनी TIAGO कार को मार्केट में उतार दिया है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदी करने की सोच रहे है तो मार्केट में एक और शानदार इवी कार आपके लिए पेश है। वहीं इस कार को बजट कीमत में मार्केट में उतारा गया है। ऐसे में बजट में नई कार खरीदी करने वाले ग्राहक को लिए ये शानदार साबित होने वाली है।

TATA TIAGO EV PRICE IN HINDI

इस कार को मार्केट में 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध कराया गया है। इस कीमत में XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux मॉडल शामिल है। वहीं कार में पांच कलर उपलब्ध होगें इन सिग्नेचर टील ब्लू, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट और मिडनाइट प्लम पांच कलर ऑप्शन के साथ कार की खरीदी ग्राहक कर सकते है।

TATA TIAGO EV SPECIFICATIONS

Exit mobile version