फिर दौड़ेगी सड़को पर TATA SUMO कार, जानें कब होगी मार्केट में लॉन्च

Tata  की सबसे मजबूत कारों में से ऐक Tata Sumo को कंपनी ने एक नए अवतार के साथ मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपने नए लुक में वापसी करते हुए एक बार सड़को पर दौड़ती हुई दिखाई देगी TATA की SUMO कार बता दें कार की एक झलक आप सभी को पागल करने वाली है। आइए जानते है, इस कार की कीमत से लेकर के स्पेसिफिकेशन के बारें में सब

TATA SUMO की कीमत

कंपनी की इस कार की लॉन्चिंग की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल इसकी लॉन्च तारीख और कीमत की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। लेकिन कार को लेकर के कयास लगाए जा रहे है। जिसमें कार की कीमत 7.28 लाख रुपये से 8.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है। साथ ही लॉन्चिंग को लेकर के कई बातें सामने आ रही है। जिसमें अगस्त 2023 के अंत तक कंपनी कार की लॉन्चिंग भारतीय मार्केट में कर सकते है।

TATA SUMO स्पेसिफिकेशन संभावित

कार की जानकारी आधिकारीक रूप से कंपनी ने नही दी है। लेकिन इसे लेकर के कई खबरें सामने आ रही है। जिसे लेकर कहा जा रहा है, कि टाटा सूमो में 140bhp का इंजन, ये इंजन 350Nm का टार्क जेनरेट करने में मदद करेगा, 2936 सीसी का डीजल इंजन, 15kmpl की दमदार माइलेज जैसे फीचर्स के साथ कार को मार्केट में पेश किया जा सकता है।

Exit mobile version