ग्रेजुएट चायवाली का टी स्टॉल फिर हुआ जब्त, अब चायवाली प्रियंका ने तेजस्वी से पूछा ये सवाल

पटना। पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते एक बार फिर से ग्रेजुएट चायवाली के नाम से फेमस प्रियंका गुप्ता की चाय का स्टॉल जब्त कर लिया है। इसके पहले भी इसी अभियान के चलते ग्रेजुएट चायवाली टी स्टॉल बंद कर दिया गया था और उस समय प्रियंका ने लालू यादव से मिलकर अपना स्टॉल छुड़वा लिया था पर अब दूसरी बार स्टॉल जब्त होने पर वह एकदम टूट चुकी है इसके साथ ही वो अब उत्पीड़न से तंग आकर अपना स्टाल बंद करने के बारे में सोच रही है।

लड़कियों का आत्मनिर्भर होना गुनाह है

दरअसल प्रियंका ने एक विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए यह कहा कि पटना में लड़कियों का आत्मनिर्भर होना गुनाह है। वो अपने चाय के स्टॉल जब्त होने पर बहुत दुखी हैं और विडियो बनाते वक्त वह रो भी रहीं थीं। प्रियंका ने यह भी बताया की जब्त हुए ठेले को छुड़ाने में बहुत पैसे लगते हैं। उनका ठेला फिर से पाटलिपुत्र अंचल ने जब्त करके पानी की टंकी के पास रख दिया है। दरअसल, पटना में वेंडिंग मशीन के जिस जगह को फिक्स किया गया है, उस जगह के आस-पास में लगे ठेलों को जब्त कर लिया गया है।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1592369035995680768?s=20&t=UhOnGgdPsjfk813uvEQc8g

आहत होकर सरकार के बारे में यह कहा

प्रियंका ने इस घटना से आहत होकर सरकार के बारे में यह भी कहा कि सरकार को लड़कियाँ सिर्फ ब्याह और शादी करने और चूल्हा चौका करते हुए ही सही लगती हैं, उन्होंने यह भी कहा की वो सरकार से पुछना चाहती हैं कि अगर कोई लड़की आत्मनिर्भर बनना चाहती है और वो ठेला लगाना चाहती है तो कहां लगा सकती है।  

Exit mobile version