Asia Cup जीतने के बाद Team India का Dance Celebration हुआ Viral

कोई सीरीज जीतने का बाद आपने भारतीय पुरूष टीम को तो कई बार डांस करते देखा होगा, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को ODI सीरीज में हराकर शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय का दिलेर मेहंदी के गाने तारारा पर डांस भी खूब वायरल हुआ था, लेकिन अब आप देखिए भारतीय महिल क्रिकेट टीम का डांस वाला सेलेब्रेशन जो एशिया कप 2022 जीतने के बाद हरमनप्रीत की टीम ने किया।

वीडियो में सबसे पहले एशिया कप की ट्रॉफी के साथ पूरी महिला क्रिकेट टीम को देखा जा सकता है, सभी को पीछे से उनकी जर्सी नंबर के साथ दिखाया गया है इसके बाद पूरी टीम जीत की खुशी में झूमकर नाचती हुई दिखाई देती है बादमें Jemimah Rodrigues ने तो मैदान में लेट लेेटकर डांस किया जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के बाद ये वीडियो जिसने भी देखा खुश हो गया।

मैदान पर लेट कर स्विमिंग करने के बाद Jemimah Rodrigues स्मृति मंधाने के पीछे भागते हुए भी नजर आ रही हैं। ये जीत खास इसलिए भी है क्योंकि भारतीय पुरूष टीम एशिया इस साल के कप में सुपर 4 राउंड में ही बाहर हो गई थी लेकिन महिला टीम ने एशिया कप जीतकर देश की इज्जत को बढाया है।

मैच की बात करें तो गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब अपने नाम किया। एशिया कप 7 बार जीतने वाली भारतीय टीम इकलौती है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 65 रन बनाए, जवाब में भारत ने 8.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Image Source – BCCI Womes (Twitter)

पहली पारी में श्रीलंका हुई ढेर

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 65 रन बनाए। श्रीलंकाई बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजों के आगे एक न चली और टीम ने केवल 9 रनों पर कप्तान चमारी अट्टापट्टू, हर्षिता माडवी,अनुष्का संजीवनी  और हसिनी परेरा के रूप में चार विकेट खो दिये। श्रीलंकाई टीम के विकेट खोने का सिलसिला यहीं पर नहीं रूका और टीम ने 16 ओवर में केवल 43 रन पर नौ विकेट खो दिये। केवल इनोका रानाविरा और ओशादी रानासिंघे ही कुछ संघर्ष कर सकीं। रानाविरा ने नाबाद 18 और रानासिंघे ने 13 रन बनाए। हालंकि हर कोई श्रीलंका के ऑल आउट होने की उम्मीद कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 65 रन ही बना सकी लेकिन ऑल आउट नहीं हुई।

8.3 ओवरों में जीती ट्रॉफी

66 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तेज शुरूआत दिलाई। विशेषकर मंधाना ने काफी आक्रामक रूख अपनाया। दोनों ने 3.3 ओवर में 32 रन जोड़े। इसी स्कोर पर शेफाली 5 रन बनाकर इनोका रानाविरा की शिकार बनीं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं जेमिमाह रोड्रिगेज कुछ खास नहीं कर सकीं और केवल 2 रन बनाकर कविशा दिलहारी का शिकार बनीं। हालांकि यहां से स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 8.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी।

स्मृति 25 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की बदौलत 51 और कौर 11 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने तीन, राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए।

बता दें इस बार की जीत के साथ यह भारत का सातवां एशिया कप खिताब है। इस टूर्नामेंट के 8 संस्करणों में से भारत केवल 1 बार वर्ष 2018 में हारा है, तब बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता था। इस बार के टूर्नामेंट में भी भारत को केवल पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, बाकी सारे मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।

Exit mobile version