वॉट्सऐप के नए फीचर के बारे में जानकारी वाबेटाइंफो नामक वेबसाइट से मिली है, जो ऐप्स के अपडेट्स और फीचर्स पर नजर रखती है। वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर WhatsApp Android 2.24.26.17 बीटा अपडेट में नया फीचर देखा गया है। इस फीचर का नाम “ग्रुप चैट मेंशन इन स्टेटस” है। फिलहाल, यह फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, और कंपनी इसे जनवरी 2025 तक सभी यूजर्स के लिए जारी कर सकती है।
यह भी पढ़ें : बीकानेर रेंज में अचानक बम फटने से 2 सैनिरों की हुई मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
WhatsApp यूजर्स को मिलेगा इन-ऐप डायलर
वॉट्सऐप अपने iOS यूजर्स, यानी आईफोन यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर पेश करने जा रहा है। इस नए फीचर का नाम “इन-ऐप डायलर” है, जिसकी मदद से यूजर्स ऐप से सीधे फोन कॉल कर सकेंगे। अभी तक वॉट्सऐप पर किसी को कॉल करने के लिए उसका नंबर सेव करना पड़ता था, लेकिन इस नए फीचर के बाद आपको नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आईफोन यूजर्स अब सीधे न्यूमेरिक डायलर का इस्तेमाल करके कॉल कर सकेंगे, जिससे कॉल करने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी।