WhatsApp में आ रहे हैं 2 धमाकेदार फीचर, साथ ही Status में भी मिलेगा ये कमाल का ऑपशन

अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं, तो खुश हो जाइए। मेटा के स्वामित्व वाला दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप दो शानदार फीचर्स पर काम कर रहा है। WhatsApp अब iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए दो बेहतरीन फीचर्स लाने वाला है। आईफोन यूजर्स को अब किसी को कॉल करने के लिए WhatsApp पर उनका नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

WhatsApp Feature : WhatsApp आजकल एक बेहद अहम ऐप बन चुका है, जो केवल चैटिंग तक सीमित नहीं है। अब हम अपनी डेली लाइफ के कई काम WhatsApp के जरिए ही करते हैं। लगभग 3.5 बिलियन लोग इस ऐप का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में करते हैं। यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कंपनी लगातार नए फीचर्स पेश करती रहती है। अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो जल्द ही आपको दो शानदार फीचर्स का लाभ मिलने वाला है।

WhatsApp स्टेटस के लिए नया फीचर

मेटा के स्वामित्व वाला यह ऐप अब अपने करोड़ों यूजर्स को एक नया अनुभव देने जा रहा है। कंपनी लंबे समय से ग्रुप चैट्स को स्टेटस पर मेंशन करने के फीचर पर काम कर रही है। इस नए फीचर से यूजर्स को अब ग्रुप के सभी मेंबर्स को स्टेटस में मेंशन करने की सुविधा मिलेगी। इससे अब आपको स्टेटस पर ग्रुप के हर सदस्य को अलग-अलग टैग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वॉट्सऐप के नए फीचर के बारे में जानकारी वाबेटाइंफो नामक वेबसाइट से मिली है, जो ऐप्स के अपडेट्स और फीचर्स पर नजर रखती है। वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर WhatsApp Android 2.24.26.17 बीटा अपडेट में नया फीचर देखा गया है। इस फीचर का नाम “ग्रुप चैट मेंशन इन स्टेटस” है। फिलहाल, यह फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, और कंपनी इसे जनवरी 2025 तक सभी यूजर्स के लिए जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें : बीकानेर रेंज में अचानक बम फटने से 2 सैनिरों की हुई मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

WhatsApp यूजर्स को मिलेगा इन-ऐप डायलर

वॉट्सऐप अपने iOS यूजर्स, यानी आईफोन यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर पेश करने जा रहा है। इस नए फीचर का नाम “इन-ऐप डायलर” है, जिसकी मदद से यूजर्स ऐप से सीधे फोन कॉल कर सकेंगे। अभी तक वॉट्सऐप पर किसी को कॉल करने के लिए उसका नंबर सेव करना पड़ता था, लेकिन इस नए फीचर के बाद आपको नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आईफोन यूजर्स अब सीधे न्यूमेरिक डायलर का इस्तेमाल करके कॉल कर सकेंगे, जिससे कॉल करने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी।

Exit mobile version