GIONEE SMARTPHONE LAUNCH
कम कीमत में एपल स्मार्टफोन की खरीदी करना चाहते है। लेकिन आपकी जेब इजाजत नहीं दे रही, लेकिन आज हम एक शानदार स्मार्टफोन की जानकारी लेकर के आए है जो हू-बा हू ऐपल के जैसे दिखाई देता है। एपल जैसे इस स्मार्टफोन को कंपनी ने कम कीमत के अंदर मार्केट में लॉन्च किया है। आइए जानते है, इसकी कीमत और अन्य जानकारी के बारें में
GIONEE APPLE LOOK SMARTPHONE PRICE
कंपनी ने काफी किफायती दाम में इस शानदार स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया है। जिन ग्राहक को एप्पल के स्मार्टफोन खरीदी करने का शौक है, लेकिन उनकी जेब स्मार्टफोन खरीदी करने की इजाजत नहीं देती उन ग्राहक के लीए ये स्मार्टफोन बेहद खास होने वाला है.। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें इच्छुक ग्राहक मात्र 16,700 रूपये में खरीदी कर सकते है। GIONEE F3 PRO के नाम से इस स्मार्टफोन को जान सकते है।

GIONEE F3 PRO स्पेसिफिकेशन
- 6.5 इंच की डिस्प्ले से लैस
- फोन के बैक पैनल में एपल के कैमरे डिजाइन की तरह इस फोन का कैमरा पेश किया गया है।
- नॉच डिस्प्ले स्क्रीन से लैस होगी डिस्प्ले स्क्रीन
- UNISOC T610 चिपसेट फोन में देखने को मिलेगा
- 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज स्पेस से लैस होगा सिंगल स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन के साथ इस स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा गया है।
- 10 वॉट की चार्जिंग स्पोर्ट से लैस
- 3900 एमएएच की बैटरीपैक देखने को मिलेगी
- सिर्फ तीन कलर ऑप्शन गोल्ड, ब्लैक, ब्लू कलर ऑप्शन के साथ इस स्मार्टफोन को खरीदा जाएगा
- सेल्फी और वीडियो कॉल के लीए 5 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है।