सैमसंग (Samsung) कंपनी अपने नए सीरीज Samsung Galaxy S24 को लाने की तैयारी में है। बता दें हर साल कंपनी एक नई सीरीज लाती है और 2024 में कंपनी एस 24 सीरीज को पेश कर सकती है। माना जा रहा है कंपनी इस सीरीज को नई साल की तीसरी तिमाही पर लॉन्च कर सकती है लेकिन कंपनी ने इस बात का अभी तक ऐलान नहीं किया है। हाल ही में कंपनी के इस सीरीज में एक बड़ी जानकारी मिली है जिसमें स्मार्टफोन के कलर और अपग्रेड फीचर्स के बारे में बताया गया है। चलिए फिर जानतें है स्मार्टफोन के जुड़ी जानकारी के बारे में।
Samsung Galaxy S24 सीरीज की डिटेल्स
सैमसंग के इस सीरीज की जानकारी विंडोज रिर्पोट में दी गई है जिसमें स्मार्टफोन्स के कलर और एआई स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स देखने को मिल रही है। सैमसंग के एस 24 सीरीज में तीन मॉडल होगें जिसमें Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra है। रिर्पोट के हिसाब से सैमसंग गैलेक्सी एस 24 और एस 24 प्लस में चार कलर ओनेक्स ब्लैक, मार्बल ग्रे, कोबाल्ट वायलेट और एम्बर येलो ऑप्शन मौजूद होगें। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वायलेट और टाइटेनियम येलो जैसे कलर देखने को मिलेगें।
अब बात करें AI फीचर्स की तो स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर्स मौजूद होगें जो इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को खास बनाएगें। इसमें फीचर्स के अलावा कई ऐप्स भी शामिल होगें। बताया जा रहा है एआई फीचर्स में मैसेजिंग ऐप्स को कई भाषाओं में रीयल टाइम में ट्रांसलेट करने वाला फीचर्स होगा और इसके अलावा एआई पिक्चल एडिट व रिसर्च ऑप्शन के फीचर्स मिलेगें।
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा के संभावित फीचर्स
स्मार्टफोन में 5100 एमएएच की बैटरी और 45 वॉट का फास्ट चार्जर सर्पोट मिल सकता है। वहीं फोन में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 200MP+12MP+10MP का कैमरा हो सकता है और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें WQHD+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ हो सकता है।