BUDGET RECHARGE PLAN
मार्केट में कई किफायती प्लान शामिल है। किफायती प्लान का नाम आते ही जियो का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन मार्केट में जियो (JIO) कंपनी को टक्कर देने के लिए भी कई कंपनियां मौजूद है। हम बात कर रहे है एयरटेल कंपनी की किफायती प्लान लॉन्च करने में एयरलटेल (AIRTEL) भी पीछे नहीं कंपनी ने इस समय सबसे सस्ते प्लान को मार्केट में पेश किया हुआ है। आइए विस्तार से इस किफायती प्लान के बारें में जानते है।
50 रूपये से भी कम है इस प्लान की कीमत
कंपनी ने मार्केट में 50 रुपये से भी कम कीमत में शानदार प्लान को पेश किया है। हम बात कर रहे है कंपनी के 29 रूपये वाले प्लान की 30 दिन की वैधता के साथ इस प्लान को ग्राहकों के लिए ऑफर किया गया है। बता दें की ये प्लान इंटरनेट प्लान के तौर पर मार्केट में लाया गया है।
सस्ता है कंपनी का ये प्लान जानकारी के लिए बता दें इस प्लान में यूजर्स को 75 एमबी मोबाइल डेटा मिलता है। इस प्लान के तहत (JIO) को टक्कर मिल सकती है। देशभर में कंपनी ने इस प्लान को लॉन्च किया हुआ है। देश में 5जी और 6 जी सर्विस का तेजी से विस्तार हो रहा है। ऐसे में कंपनी ने इस प्लान को 2जी, 3जी और 4जी यूजर्स के लिए पेश किया है। इसका लाभ उठाने के लिए ग्राहक एयरटेल की आधिकारीक वेबसाइट से पा सकते है।
इस प्रक्रिया से रिचार्ज होगा आसान
इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए मौजूदा एयरटेल प्रीपेड नंबर से USSD कोड * 567 * 29 # डायल करना होगा। इसके बाद कई ऑप्शन के साथ क मैसेज प्राप्त होगा जिसका ग्राहक को 1 नंबर दबाते हुए उत्तर देना होगा इतनी प्रक्रिया को अपना ने के बाद आपका रिचार्ज हो जाएगा जिसके बाद आप इसका लाभ आसानी से उठा सकते है।