Google Magic Eraser
अक्सर हमारे स्मार्टफोन में बेहतरीन पलों की खिचवाई हुई तस्वीरे आपके स्मार्टफोन में होती है। बढ़िया फोटोज को तो हम झट से अपने सोशल मीडिया के प्लैटफॉर्म पर अपलोड कर देते है। लेकिन कई फोटोज ऐसी भी होती है, जो क्लिक तो बढ़िया होती है लेकिन उनमें खुछ न कुछ ऐसी दिक्कतें सामने आ जाती है, जिसके कारण हम उसे अपलोड़ नहीं कर पाते इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपके लीए एक ऐसी जानकारी लेकर के आए है। ये जानकारी आपके लीए काफी सहायक होने वाली है।
Google Magic Eraser फीचर लॉन्च
इस नाम का जिक्र शायद आपने सुना हो बता दें गूगल आप सभी के लीए एक ऐसे फीचर को लॉन्च किया है। जिसकी मदद से आप अपनी ऐसी फोटोज को एडिट कर सकेंगे जो क्लिक तो एक दम बढ़िया हुई लेकिन फोटो के बीच में कुछ न कुछ गल्तियों के कारण हम उसे अपलोड नहीं कर सकेंगे अब तक इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ पिक्सल यूजर्स ही कर पा रहे थे लेकिन कंपनी ने इसे एंड्रॉयड और आइओएस यूजर्स के लीए पेश किया है। आप इस फीचर की मदद से ऑब्जेक्ट या पर्सन को डिटेक्ट कर आसानी से रिमूव कर सकेंगे
कैसे करता है Google Magic Eraser फीचर काम
बात करें कि ये फीचर काम कैसे करता है तो बता दें की गूगल द्वारा लॉन्च गया ये फीचर फोटो में खुद ही ऑब्जेक्ट को ढूंढ कर उसे रिमूव करता है। लेकिन अगर किसी तरह से उस ऑब्जेक्ट को रिमूव नहीं कर पाया जिसे यूजर्स चाहते थे, तो यूजर्स उस ऑब्जेक्ट को खुद रिमूव कर सकते है। बात करें इस फीचर की तो इसे आप सभी बताए गये स्टेप्स को फॉलो कर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे
- सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल फोटो ऐप को ओपन करना होगा।
- इसके बाद जिस पिक्चर में फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे चुनकर सिलेक्ट करना होगा
- स्क्रीन के बॉटम में “Edit” पर टैप करने के बाद, टूल्स कैटेगरी से “Magic Eraser” चुनना होगा।
- इसके बाद ऐप पिक्चर को स्कैन करने के बाद रिमूव किए जाने वाले सब्जेक्ट को हाइलाइट करेगा।
- यहां मैन्युअली सब्जेक्ट को चुन कर Erase all कर सकते हैं।
- Camouflage ऑप्शन की मदद से इरेज करने की जगह सब्जेक्ट की कलरिंग को सराउंडिंग से मैच करा सकते हैं।