Amazon Echo Pop launched in india
अगर आप भी गाने सुन ने का शौक रखते है तो जानकारी आपके काम की होने वाली है। बता दें AMAZON ने भारतीय बाजार में अपने नए स्पीकर Amazon Echo Pop को लॉन्च कर दिया है। इस स्पीकर में भी कंपनी ने अपने वॉइस स्पोर्ट एलेक्जा वाले फीचर को पेश किया है। कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट को लेकर बड़ा दावा किया है। आइए विस्तार से इस प्रोडक्ट के बारें में जानते है।
Amazon Echo Pop price in hindi
अगर अब तक आपने इसे खरीदी करने का मन बना ही लिया है तो आपको बता दें की मार्केट में इसे 4,999 रुपये कीमत तय कर पेश किया गया है। इस कीमत में कंपनी ने कई कलर ऑप्शन्स को भी पेश किया है। जानकारी के लिए बता दें की ग्राहक ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और व्हाइट कलर में इस स्पीकर की खरीदी कर सकते है। इस कीमत में शानदार कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने इस स्पीकर को पेश किया है। आइए एक नजर इस स्मार्ट स्पीकर की खूबियों की ओर डालते है।
Amazon Echo Pop Specifications in hindi
- अपने शानदार डिजाइन को बरकरार रखते हुए इसे कंपनी ने इसे गोलाकार की जगह आधी गोल शेप के साथ मार्केट में पेश किया है.
- 95 इंच के फ्रंट-फायरिंग डायरेक्शनल के साथ इसे मार्केट में लाया गया है
- अकसर कंपनी एलईडी लाइट्स के साथ स्पीकर को पेश करती है। इस स्पीकर में भी ग्राहक को LED लाइट मिलने वाली है।
- Amazon Prime Music, Hungama, Spotify, JioSaavn, और Apple Music एप्स का स्पोर्ट ग्राहक को मिलने वाला है।
- AZ1 चिप से लैस
- इन बिल्ट माइक्रोफोन की सुविधा को भी पेश किया जा रहा है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऑन और ऑफ बटन को भी पेश किया गया है।
- डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ स्पोर्ट
- कुल वजन 196 ग्राम का होने वाला है।