Android Users: आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और Apple TV+ देखने की चाहत रखते थे, तो अब यह मुमकिन हो गया है। एपल ने अपनी Apple TV ऐप को एंड्रॉयड फोन, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए लॉन्च कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आप बिना किसी झंझट के Apple TV+ का कंटेंट सीधे अपने फोन पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
Google Play Store पर उपलब्ध
अब Google Play Store पर जाकर Apple TV ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। पहले अगर एंड्रॉयड यूजर्स को Apple TV+ देखना होता था, तो उन्हें वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करना पड़ता था या फिर प्राइम वीडियो के जरिए लॉग इन करना पड़ता था। यह तरीका काफी झंझट भरा था और यूजर एक्सपीरियंस भी उतना अच्छा नहीं था। लेकिन अब आप सीधे अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर ही Apple TV ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं और आसानी से कंटेंट का मजा ले सकते हैं।
पहले से मिल चुके थे संकेत
Apple काफी समय से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपनी Apple TV ऐप लाने की तैयारी कर रहा था। पिछले साल मई में कंपनी ने इसके संकेत भी दिए थे। अब जाकर इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। वैसे, Apple की कुछ अन्य ऐप्स पहले से ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध थीं, जैसे Apple Music, Apple Music Classical और Tracker Detect। अब इस लिस्ट में Apple TV ऐप भी जुड़ गई है।
नए यूजर्स को मिलेगा फ्री ट्रायल
अगर आप Apple TV+ पर नया अकाउंट बनाते हैं, तो आपको एक हफ्ते का फ्री ट्रायल मिलेगा। इसके बाद, भारत में इसका मासिक सब्सक्रिप्शन 99 रुपये का होगा। अच्छी बात यह है कि Apple TV+ पर कोई भी विज्ञापन नहीं आते। आप फिल्में और वेब सीरीज़ ऑफलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।
एंड्रॉयड वर्जन में क्या मिलेगा
Apple TV ऐप के एंड्रॉयड वर्जन में भी कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको Watchlist, Continue Watching और Offline Download जैसे ऑप्शन मिलेंगे। बस एक चीज़ की अभी कमी है – Google Cast सपोर्ट। यानी अगर आप Apple TV+ का कंटेंट अपने Chromecast के जरिए टीवी पर स्ट्रीम करना चाहते हैं, तो फिलहाल यह संभव नहीं है। लेकिन Apple ने कहा है कि जल्द ही यह फीचर भी जोड़ दिया जाएगा।
अब और भी आसान हो जाएगा Apple TV+ देखना
इस नए अपडेट के बाद Apple TV+ को एंड्रॉयड फोन पर देखना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब ना तो ब्राउज़र खोलने की जरूरत है और ना ही किसी अन्य ऐप की मदद लेनी पड़ेगी। बस Play Store से Apple TV ऐप डाउनलोड करें और सीधे स्ट्रीमिंग शुरू कर दें।