Apple First Foldable iPhone: टेक की दुनिया में काफी समय से जिस फोल्डेबल iPhone की चर्चा चल रही थी, वह अब 2026 में हकीकत बन सकता है। अलग-अलग रिपोर्ट्स और टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Apple अगले साल अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इस फोन को फिलहाल iPhone Fold के नाम से जाना जा रहा है। हालांकि Apple ने अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन बीते कुछ सालों में सामने आए लीक्स, पेटेंट और टिप्सटर्स की जानकारियों ने उम्मीदें जरूर बढ़ा दी हैं।
2026 Apple के लिए क्यों माना जा रहा है खास
टेक जानकारों के मुताबिक 2026 Apple के लिए सिर्फ एक नया फोन लॉन्च करने का साल नहीं होगा, बल्कि यह कंपनी के लिए बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। कहा जा रहा है कि Apple इस साल फोल्डेबल iPhone के साथ-साथ AI पर आधारित स्मार्ट ग्लासेस भी पेश कर सकता है। इन स्मार्ट ग्लासेस के शुरुआती प्रोटोटाइप पहले ही देखे जा चुके हैं, जिससे साफ है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है।
iPhone Fold की डिस्प्ले को लेकर क्या कहती हैं रिपोर्ट्स
लीक्स की मानें तो iPhone Fold में 5.25 इंच की कवर स्क्रीन दी जा सकती है, जो फोन फोल्ड रहने पर इस्तेमाल होगी। वहीं जब फोन को पूरी तरह खोला जाएगा, तो इसमें 7.6 इंच की बड़ी इंटरनल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। दोनों ही स्क्रीन AMOLED पैनल की हो सकती हैं, जिससे कलर, ब्राइटनेस और व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर होगा।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि Apple अपने पहले फोल्डेबल फोन को बेहद पतला और हल्का रखना चाहता है। इसी वजह से Face ID को हटाया जा सकता है और उसकी जगह Touch ID दी जा सकती है, ताकि डिजाइन ज्यादा स्लिम रहे।
Samsung से मिल रही कड़ी चुनौती
फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में फिलहाल Samsung का दबदबा बना हुआ है। हाल ही में लॉन्च हुआ Galaxy Fold 7 अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है। यह फोन अनफोल्ड होने पर Apple के सबसे पतले iPhone Air से भी ज्यादा स्लिम है।
Samsung के अल्ट्रा-थिन डिजाइन के बाद Apple पर भी दबाव बढ़ गया है कि वह प्रीमियम और पतला फोल्डेबल फोन पेश करे। माना जा रहा है कि इसी वजह से Apple डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स को लेकर कुछ बड़े फैसले ले सकता है।
टाइटैनियम बॉडी और दमदार कैमरा
रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone Fold में टाइटैनियम और स्टेनलेस स्टील का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे फोन मजबूत होने के साथ-साथ प्रीमियम भी लगेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा मिलने की संभावना है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।
कुछ लीक्स में यह भी दावा किया गया है कि फोल्डेबल iPhone की इंटरनल स्क्रीन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है। इससे बिना किसी नॉच या पंच-होल के फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा।
लॉन्च को लेकर अभी भी सस्पेंस
फिलहाल Apple ने iPhone Fold को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन जिस तरह से लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं, उससे यह साफ है कि 2026 में Apple फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा दांव खेल सकता है।
