Apple Store: पहले मुंबई और अब दिल्ली में खुल रहा है एप्पल रिटेल स्टोर, रिपेयरिंग से लेकर सर्विस तक होगी यहां

कल एप्पल ने मुंबई में अपना पहला रिटेल स्टोर ओपन किया है। जिसके बाद कंपनी अब इसका विस्तार करते हुए कल अपना अलगा स्टोर दिल्ली में खोलने जा रही है। अब तक इसे ओपन करने की तैयारी जोरो शोरो से कर ली गई है। बता दें आमजन के लिए इसे 10 बजे ओपन कर स्टोर की शुरूआत की जाएगी

बता दें इस स्टोर में भी कंपनी के CEO कुक की मौजूदगी स्टोर में रहेगी स्टोर के ओपन होने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दी आप इस स्टोर से 7 दिन शॉपिंग कर सकते है। सातो दिन तक स्टोर लोगों के लिए खुला रहेगा लेकिन 10 से लेकर 11 बजे के बीच में ही ग्राहक शॉपिंग का लुत्फ उठा पाएंगे

ग्राहक इस स्टोर से रिपेयरिंग से लेकर प्रोडक्ट्स की खरीदी कर सकते है। कंपनी के प्रोडक्ट्स के यूनीकनेस के बारें में सभी जानते है। लेकिन इस बार ये यूनीकनेस स्टोर में भी देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए कह रहे है  क्यूंकी मुंबई वाले स्टोर की तरह ही इसे बेहद खूबसूरत बनाया गया है। इस स्टोर में काम करने वाले कर्मचारी 15 से अधिक भाषाओं में आपकी मदद करने में सक्षम है।

बता दें की ग्राहक स्टोर्स के प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदी भी कर सकते है। ना सिर्फ कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रही है। लेकिन यहां आपको फ्री-क्लासिस लेने का लाभ मिलेगा बता दें इस क्लासेस का लाभ उठाने के लिए Today At Apple के तहत क्लासेस के लिए एनरोल कर सकते है। इस क्लासेस में एप्पल के प्रोडक्ट के बारें में सिखाया जाएगा

Exit mobile version