गेम लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी, इस दिन लॉन्च होगा ASUS ROG Phone 8 series के स्मार्टफोन्स

ASUS ROG Phone 8

नई दिल्ली। गेम लवर्स के लिए मार्केट में नया धांसू स्मार्टफोन्स जल्द लॉन्च वाला है। हम बात कर रहे हैं ASUS ROG Phone 8 series की जिसकी लॉचिंग डेट अनाउंस हो गई है। हाल ही में ASUS कंपनी ने स्मार्टफोन्स का टीजर शेयर किया है जिसके बाद टेक न्यूज़ में शोर मच गया है। बता दें कंपनी इस सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च करेगी। जिसमें ASUS ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro और ROG Phone 8 ultimate शामिल है। आइए फिर जानते है कंपनी इस स्मार्टफोन्स की कब लॉन्च करने वाली है ?

ASUS ROG Phone 8 series कब होगा लॉन्च ?

कंपनी ने अपकमिंग सीरीज के स्मार्टफोन्स का टीजर एक्स पर शेयर किया है और बताया कि यह स्मार्टफोन्स ग्लोबल में जल्द लॉन्च होगा। वहीं यह स्मार्टफोन्स चीन में 16 जनवरी को लॉन्च होगा। कंपनी इस सीरीज को एक इवेंट के जरिए पेश करेगी जो 16 जनवरी को चीन में शाम 7.30 बजे शुरु होगा तो वहीं इंडिया में 5 बजे शुरु होगा। नीचे दिए गए तस्वीर में जैसे कि आप देख सकते है कि कंपनी के इस सीरीज के स्मार्टफोन्स डार्क कलर में दिख रहा है और कैमरा डिजाइन चौकोर आकार में है।

स्मार्टफोन्स के लीक फीचर्स

कंपनी के इस सीरीज में स्मार्टफोन्स पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट हो सकता है। यह माना जा रहा है इस सीरीज के तीनों मॉडल में एक जैसा चिपसेट हो सकता है लेकिन  अल्टीमेट मॉडल के चिपसेट की क्लॉक स्पीड ज्यादा होने की संभावना है। इस सीरीज में यूजर्स को 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन्स में 24 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज हो सकता है। आरओजी फोन 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है। स्मार्टफोन्स के फीचर्स को लेकर बाकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी जल्द ही फीचर्स का ऐलान कर देगी। वहीं यह स्मार्टफोन्स भारत में जल्द ही अपने कदम भी रख देगें।

यह भी पढ़े:- आज इंडिया में लॉन्च हुआ IQOO 12 स्मार्टफोन, 6.78 इंच की स्क्रीन और 144HZ का रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में उतरा

Exit mobile version