BeatXP स्मार्टवॉच लॉन्च
पिछले कई सालो से भारतीय मार्केट में काफी स्मार्टवॉच देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा कम कीमत वाली स्मार्टवॉच की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। इसी कारण कई कंपनियां प्रीमियम स्मार्टवॉच के साथ किफायती दाम वाली स्मार्टवॉच को भी लॉन्च करती है। अब कीमत के साथ-साथ फीचर्स के साथ भी समझौता करने की जरूरत नहीं पड़ती ऐसे ही एक और शानदार लेकिन किफायती दाम में स्मार्टवॉच की जानकारी आपके लीए लेकर के आएं है। आइए जानते है, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में
कितनी होगी beatXP Vega X की कीमत
क्यूंकी भारतीय मार्केट में कम कीमत वाली स्मार्टवॉच या फिर स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकने वालों में से है। इसी के चलते कंपनियां कम कीमत के अंदर अपनी बेहतर स्मार्टवॉच को मार्केट में लॉन्च कर रही है। बात करें beatXP Vega X के कीमत की तो कंपनी ने इसे 2,999 रूपये की कीमत में मार्केट में पेश किया है। बता दें इसी कंपनी की आप दो स्मार्टवॉच की खरीदी कर सकते है। कंपनी ने अपने एक और मॉडल Marv Super को भी मार्केट में उतारा है। जिसकी कीमत मात्र 1,799 तय की गई है।

beatXP Vega X स्पेसिफिकेशन
- 1.43 इंच की राउंड फुल टच एमोलेड डिस्प्ले से लैस है
- पीक ब्राइटनेस 500 निट्स होगी
- रिजॉल्यूशन 466X466 पिक्सल के साथ पेश की गई है
- रिफ्रेश रेट 60HZ की होगी
- 100+ से अधिक क्लाउड वॉच फेस देखने को मिलेगे
- EzyPairTM टेक्नोलॉजी पेयर स्पोर्ट
- एक ही टैप में फोन से कनेक्ट होने में सक्षम है
- IP68 रेटेड
- 330mAh की लिथियम बैटरी
- 7 दिन की बैटरीबैकअप से लैस यूजर्स इस वॉच को 7 दिन तक इस्तेमाल कर सकते है
- आईस सिल्वर और इलेक्ट्रिक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ वॉच को खरीदा जा सकता है।
beatXP Marv Super स्पेसिफिकेशन
- 2.0 इंच की TFT स्क्रीन देखने को मिलेगी
- सबसे बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्टवॉच के नाम से इस वॉच को जाना जाएगा
- 560 निट्स ब्राइट्नेस
- AI वॉयस असिस्टेंट
- IP68 रेडेट
- 280mAh की बैटरी है
- इस स्मर्टवॉच की बैटरी को लेरकर 7 दिन की बैटरी का दावा किया गया है।
- ग्राहक इन दोनो स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट या फिर ई-कॉमर्स प्लेटफॉरम फ्लिपकार्ट से इसकी खरीदी कर सकते है।