Samsung Galaxy A05 को खरीदने से पहले जान लीजिए क्या है इसके फीचर्स, वरना हो सकता है पछतावा

Samsung galaxy a05

सैमसंग (Samsung) कंपनी ने Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन को ग्लोबल में लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी टेक खबरों में छा गई थी। लेकिन अब यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है, इसे भारतीय क्रोमा सेंटर में देखा गया था। जब से भारत में इसके फीचर्स और कीमत का खुलासा हुआ है तब से कंपनी चर्चा का विषय बन गई है। आइए फिर जानतें है क्या है इस स्मार्टफोन का राज जिसे भारतीय लोगों ने पसंद किया हैं।

Samsung Galaxy A05 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। फोन में 720×1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है और वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है जो LCD पैनल पर बना है। इसके अलावा यह फोन Android 13 पर आधारित है जो One UI पर काम करेगा। यह स्मार्टफोन 5000mah की बैटरी के साथ आएगा जिसमें 25 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप किया गया है जिसमें 50 एमपी का वाइड एंगल कैमरा और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, डुअल सिम 4जी, ब्लूटूथ 5.3 और जीपीएस जैसे अन्य फीचर्स शामिल है। इस स्मार्टफोन में चार साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा और दो साल की Android OS अपडेट होगी। यह स्मार्टफोन आपको तीन कलर सिल्वर, लाइट ग्रीन और ब्लैक में देखने को मिलेगा।

स्मार्टफोन की कीमत

सैमसंग कंपनी का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत काफी लो बजट है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला इस स्मार्टफोन की कीमत 9999 रुपए है। अगर आप 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाला वेरिएंट खरीदते है तो उस स्मार्टफोन को 12499 रुपए में खरीद सकते है। वहीं कंपनी एक ऑफर के साथ यह स्मार्टफोन सेल कर रही है। अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदते है तो कंपनी उसमें 1000 रुपए की छूट देगी।

यह भी पढ़े:- Samsung Galaxy A15 5G के फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा, जानें यहां सारी डिटेल्स

Exit mobile version