Best Laptops: धाकड़ फीचर्स वाले यह लैपटॉप कर देते हैं सबको फेल!

laptop

टेक मार्केट में आपको बहुत से लैपटॉप (Laptop) देखने को मिलेगें, ऐसे में एक अच्छा लैपटॉप खरीदना काफी मुश्किल का काम हो जाता है। अगर आप को भी लैपटॉप खरीदने में परेशानी आ रही है, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम की चीज़ है। यहां आपको एक से एक धांसू लैपटॉप देखने को मिलेगें, जो आपके बजट में फिट और दमदार फीचर्स के साथ होगा। इन लैपटॉप में आपको काफी बड़ा डिस्काउंट देखने को भी मिलेगा जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं।

Lenovo ThinkPad 5th Gen

यह लैपटॉप हमारे लिस्ट के पहले नंबर में आता है क्योंकि इस लैपटॉप के फीचर्स काफी जबरदस्त है और अमेज़न शॉपिंग ऐप इस लैपटॉप में 80 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दे रहा है। इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम और 256GB SSD है। साथ ही 35.6 CM की एचडी डिस्प्ले और CPU स्पीड 2.2 GHZ है। इस लैपटॉप की कीमत 17399 रुपये है।

Acer Aspire Lite Laptop

Acer कंपनी लैपटॉप के लिए बेहद फेमस कंपनी में से एक है जिसके लैपटॉप फीचर्स वाइस मस्त होते हैं। कंपनी के इस लैपटॉप की डिस्प्ले 15.6 इंच है और 16 जीबी की रैम के साथ आता है। वहीं लैपटॉप का CPU मॉडल AMD Ryzen 5 5500U है और लैपटॉप में Window 11 Home शामिल है। इस शानदार लैपटॉप की कीमत 37990 रुपये है जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से खरीद सकते हैं।

ASUS Vivobook 14

इस लैपटॉप की खासियत सबको मात दे सकती है। इस लैपटॉप में Intel Core i3-1115G4 शामिल है। कंपनी का यह लैपटॉप 11th जनरेशन का है और 14 इंच की FHD डिस्प्ले है। इसके अलावा लैपटॉप में 8 जीबी की रैम और 512 GB SSD है। लैपटॉप का CPU मॉडल Core i3 है और वजन 1.60 KG है। इस लैपटॉप की कीमत 50990 रुपये है जो अमेज़न शॉपिंग ऐप में 31990 रुपये में मिल रहा है।

यह भी पढे़:- चीन में VIVO Y36 नए फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च जानें क्या है खासियत ?

Exit mobile version