Best Tablet : 5,000 की कीमत में आने वाले ये पांच Tablet बच्चो के लिए काफी बेस्ट!

Tablet सभी के काम आने वाला एक ऐसा गैजेट है जो बड़े से लेकर छोटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल हर काम ऑनलाइन होने लगे है, चाहें वो ऑफिस वर्क हो या फिर स्कूल होम वर्क। वहीं अगर मां-बाप बच्चों को Smartphone देते है तो उनका ध्यान पढ़ाई से हट सकता है, ऐसे में मां-बाप बच्चों के हाथों में Smartphone देने से डरते है। इसलिए हम माता-पिता की चिंता का भी हल लेकर आये हैं। आप अपने बच्चों के होम वर्क के लिए जिन Tablets को खरीद सकते हैं उनमें से सबसे शानदार पांच Tablets के बारे में आज हम आपको बताने जा रहै हैं। जिससे कि आपके बच्चों का ध्यान पढ़ाई में ही लगा रहेगा और वह Smartphone की तरफ भी नही जाएगें।
यहां आपको पांच सबसे बेस्ट Tablet देखने को मिलेगें जिसमें कई जबरदस्त फीचर्स होगें। यह Tablet आपको 5000 रूपए की कीमत में मिल जाएगें। आइए एक-एक करके सभी Tablet पर नज़र डालते हैं।

IKALL N9 3G

Tablet

IKALL के इस Tablet में आपको 7 इंच की डिस्प्ले और 3,000 mah की बैटरी देखने को मिलेगी। साथ ही इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इस Tablet में 2MP का रियर कैमरा और 0.3MP का फ्रंट कैमरा होगा। अमेज़न पर 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ इस दमदार फीचर्स वाले Tablet की कीमत मात्र 3,949 रुपये है।

DOMO Slate S3

DOMO कंपनी का यह टैबलेट बच्चों के लिए परफेक्ट है, इसे देखकर बच्चों की चेहरे पर खुशी आ जाएगी। कंपनी के इस टैबलेट में 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम है। साथ ही 7 इंच की डिस्प्ले और 5 एमपी का मेन कैमरा व 2 एमपी का सेल्फी कैमरा मौजूद है। अमेज़न पर DOMO कंपनी के इस Tablet में 43 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है जिसकी कीमत केवल 3,990 रुपये है।

Swipe Strike 7 inch

इस Tablet की कीमत 4,899 रुपये है जो 18 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस Tablet में आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी जो आपके बच्चों के साथ आपके लिए भी काम आ सकती है।

Alcatel 1T 7 4G 2nd Gen

यह Tablet सबसे अच्छे टैबलेट में से एक है जो काफी डिमांड में चल रहा है। यह Tablet 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी डिस्प्ले 7 इंच की होगी और 2 एमपी का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा की बैटरी लाइफ 2,580mah की होगी। इस टैबलेट की कीमत 2,999 रुपये है जो अभी आपको फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में डिस्काउंट पर आसानी से मिल जाएगा।

Samsung Galaxy Tab 2 P3110

इलेक्ट्रॉनिक्स के सबसे बड़े ब्रांड सैमसंग का यह Tablet 4,000mah की बैटरी के साथ आता है। इस टैबलेट का स्टोरेज 16 जीबी का है और 7 इंच की LCD डिस्प्ले है। 3 MP के रियर कैमरे वाले इस टैबलेट की कीमत 4,849 रुपये है।

यह भी पढे़:- Best Camera Smartphone; 25000 की कीमत में इन पांच स्मार्टफोन्स में मिलेगा धाकड़ कैमरा

Exit mobile version