Gmail Update : गूगल जल्द ही Gmail में अब तक का सबसे बड़ा AI अपडेट लाने जा रहा है। इसके बाद, Gmail के इनबॉक्स में यूजर्स की प्राथमिकताओं के अनुसार ईमेल दिखेंगे। अब, सबसे हालिया ईमेल की जगह, AI यह तय करेगा कि कौन से ईमेल आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और उन्हें सबसे ऊपर दिखाएगा।
बेहतर सर्च रिजल्ट्स की उम्मीद
इस AI अपडेट के तहत, Gmail के सर्च रिजल्ट्स को बेहतर बनाया जाएगा। इससे यूजर्स को किसी ईमेल को ढूंढने में कम समय लगेगा। अब, क्रॉनोलॉजिकल ऑर्डर के बजाय, सबसे ज्यादा क्लिक किए गए ईमेल, फ्रीक्वेंट कॉन्टैक्ट्स, और अन्य प्रासंगिक ईमेल पहले दिखाई देंगे। इसका मतलब यह है कि अब हालिया ईमेल की बजाय सबसे जरूरी ईमेल को प्राथमिकता दी जाएगी।
यूजर्स को मिलेगा फीचर पर कंट्रोल
गूगल इस नई सुविधा का पूरा नियंत्रण यूजर्स के हाथों में देगी। यूजर्स इसे ऑन या ऑफ कर सकेंगे और वे AI-पावर्ड सर्च इंजन या पारंपरिक सर्च के बीच एक विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए ऐप में एक टॉगल दिया जाएगा, जिससे यूजर्स अपने लिए सबसे उपयुक्त विकल्प को चुन सकेंगे।
यह भी पढ़ें : AAP में बड़ा बदलाव, Saurabh Bharadwaj बने दिल्ली नए अध्यक्ष
धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है फीचर
यह फीचर अब धीरे-धीरे यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जा रहा है। कई पर्सनल Google अकाउंट्स पर यह अपडेट नजर आ चुका है, और यह Android और iOS पर Gmail ऐप में भी उपलब्ध होने लगा है। हालांकि, अभी तक यह फीचर Gmail के बिजनेस यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही यह सुविधा उनके लिए भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।